कंगना नहीं भर पाईं पिछले साल का आधा टैक्स, काम नहीं होने को बताया कारण
अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। कंगना ने दावा किया है कि वह देश की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली अभिनेत्री हैं, लेकिन बीते साल वह अपना आधा टैक्स नहीं भर पाईं। वजह यह कि उनके पास कोई काम नहीं था। कंगना ने सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा।
कंगना ने सरकार पर साधा निशाना
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली अदाकारा हूं और अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में चुकाती हूं, लेकिन काम ना होने के कारण मैं अभी तक पिछले साल का आधा टैक्स नहीं चुका पाई हूं।' उन्होंने लिखा, 'मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार टैक्स भरने में देरी की। अगर सरकार बकाया टैक्स राशि पर मुझसे ब्यज वसूल रही है तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है।'
क्या मोदी सरकार से खफा चल रहीं कंगना?
कंगना अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का समर्थन करती दिखी हैं। मोदी सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कई बार विरोधियों को खरी-खोटी सुनाई। अपने ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में 'प्रधानमंत्री ही देश हैं' कहने वालीं कंगना का हालिया पोस्ट देख तो यही लग रहा है कि वह मोदी सरकार से खफा चल रही हैं। उन्होंने टैक्स भरने में देरी को लेकर लगाई जा रही पैनल्टी पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय पर तंज कसा है।
करोड़ों रुपये का टैक्स भरती हैं कंगना
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना अपनी एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं। उनके अपने कई बिजनेस और इंवेस्टमेंट हैं, जिनके जरिए वह करोड़ों कमा रही हैं। उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और प्रमोशनल शूटिंग से आता है। इतनी आय होने के चलते कंगना हर साल करोड़ों रुपये का टैक्स भुगतान करती हैं। कंगना को फोर्ब्स ने 2019 की सबसे कमाई करने वालों की लिस्ट में 70वें नंबर पर रखा था।
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कंगना
काम के मोर्च पर बात करें तो कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'धाकड़' और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना पर्दे पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं।