कंगना रनौत का पासपोर्ट नहीं हुआ रिन्यू, बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पेशेवर जिंदगी हो या निजी जिंदगी, वह चर्चा में आ ही जाती हैं।
अब कंगना इस वजह से सुर्खियों में हैं क्योंकि रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने उनका पासपोर्ट रिन्यू करने से इनकार कर दिया है। अब इसके लिए कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
कंगना ने अपने आवदेन में क्या लिखा और उनका पासपोर्ट रिन्यू क्यों नहीं हुआ, आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
आखिर कहां फंसा मामला?
PTI के मुताबिक कंगना को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जाना है। उनका पासपोर्ट 15 सितंबर को एक्सपायर हो रहा है। उन्होंने सोमवार को हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी वराले के नेतृत्व वाली खंडपीठ उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी।
दरअसल, कंगना पर बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह और जानबूझकर नफरत फैलाने को लेकर FIR दर्ज कराई थी। अब पासपोर्ट विभाग ने इसी FIR की वजह से पासपोर्ट रिन्यू करने पर आपत्ति जाहिर की है।
मांग
अपनी याचिका में ये बोलीं कंगना
कंगना ने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं। उन्हें 15 जून से 10 अगस्त तक बुडापेस्ट और हंगरी की यात्रा पर जाना है क्योंकि उनकी फिल्म 'धाकड़' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग बाकी है।
याचिका में कहा गया है कि कंगना ने पहले ही प्रोफेशनल कमिटमेंट कर रखे थे। विदेश में शूटिंग को लेकर प्रोडक्शन हाउस ने बड़ा निवेश किया है। इसके लिए उनके पासपोर्ट को रिन्यू करना बेहद जरूरी है।
कारण
कंगना के खिलाफ इसलिए दर्ज हुई थी FIR
पिछले साल कंगना के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैय्यद की शिकायत पर FIR दर्ज की थी। उन्होंने कंगना के भड़काऊ ट्वीट और बयानों का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि वह लोगों के बीच नफरत फैला रही हैं।
कंगना पर IPC की धारा 153 ए (धर्म और नस्ल के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करना) और 124 ए (राजद्रोह) के तहत FIR दर्ज की गई थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कंगना
काम के मोर्च पर बात करें तो कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी।
वह फिल्म 'धाकड़' और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं।
कंगना पर्दे पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं।