कंगना रनौत ने बतौर निर्माता डिजिटल जगत में किया डेब्यू, बताया फिल्म का नाम
अभिनेत्री कंगना रनौत जहां एक तरफ अपने अभिनय से दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब प्रोडक्शन जगत में भी वह अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। कंगना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्माता के तौर पर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की घोषणा भी कर दी है। आइए जानते हैं कंगना ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' लेकर आ रही हैं कंगना
कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'फिल्म टीकू वेड्स शेरू' के साथ डिजिटल पारी शुरू करने जा रही हूं। यह एक प्रेम कहानी है। मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो शेयर कर रही हूं। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।' उन्होंने लिखा, 'डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हम आज के जमाने की कई और नई कहानियों का निर्माण करेंगे।' कंगना ने इंस्टाग्राम के साथ ट्विटर पर भी यह ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने अपनी नई फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
यहां देखिए कंगना का पोस्ट
नए कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका देंगी कंगना
कंगना अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले नए कलाकारों को मौका देंगी। वह उन प्रतिभाओं को अवसर देंगी, जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश नहीं कर पाते। कंगना ने यह भी कहा है कि इसके साथ ही वह नए-नए विषय पर फिल्म बनाने का जोखिम भी लेने वाली हैं। कंगना के मुताबिक अब नियमित रूप से सिनेमाहॉल जाने वाले दर्शकों के मुकाबले डिजिटल कंटेंट देखने वाले दर्शकों का ज्यादा तेजी से इजाफा हो रहा है।
कंगना ने पिछले साल लॉन्च किया था अपना प्रोडक्शन हाउस
कंगना ने पिछले साल जनवरी में अपनी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स का उद्घाटन किया था। उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की थी। उन्होंने पूजा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। रंगोली ने लिखा था, 'मुंबई की प्राइम लोकेशन पर ये है कंगना का प्रोडक्शन हाउस, जिसका सपना कंगना ने 10 साल पहले देखा था और आज हम भी इसे देख पा रहे हैं। लोग सच्चाई और ईमानदारी से सब कुछ पा सकते हैं।'
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कंगना
कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'धाकड़' और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना पर्दे पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही है।