कंगना रनौत बोलीं- एक समय मेरी फिल्में पंजाब में खूब चलती थीं और आज बैन है
क्या है खबर?
कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म और इसमें उनकी अदाकारी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
हालांकि, पंजाब में इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। हाल ही में लंदन के एक सिनेमाघर में भी खालिस्तान समर्थकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी।
अब कंगना ने एक बार फिर इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
दर्द
"मेरे दिल में अब भी दर्द है"
कंगना ने एक वीडियो साझा कर कहा, "मैं ZEE स्टूडियो, मणिकर्णिका और फिल्म के हर सदस्य की तरफ से आपका आभार व्यक्त करती हूं। आपने इतना प्यार और इज्जत दी, उसके लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं, लेकिन मेरे दिल में अब भी दर्द है। इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छी परफॉर्म करती हैं। और आज एक दिन है, जब पंजाब में मेरी फिल्म रिलीज तक नहीं होने दी जा रही है।
अपील
कंगना ने की फिल्म देखने की अपील
कंगना आगे कहती हैं, "ऐसे ही कुछ हमले कनाडा और ब्रिटेन में भी किए जा रहे हैं। कुछ चुनिंदा लोगों ने यह आग लगाई हुई है और इस आग में हम और आप जल रहे हैं। दोस्तों मेरी फिल्म मेरे विचार और मेरा देश के प्रति क्या लगाव है, वो इस फिल्म से प्रदर्शित होता है। आप यह फिल्म देखकर खुद निर्णय लीजिए। क्या यह फिल्म हमें जोड़ती है या तोड़ती है? मैं बस और नहीं कहूंगी। जय हिंद। धन्यवाद।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो
Immense gratitude 🇮🇳
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2025
Emergency in cinemas now 🇮🇳 pic.twitter.com/B3E7Bxe4Po
कारण
पंजाब में क्यों रुकी 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग?
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं।
SGPC की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो सिख समुदाय के बीच आक्रोश पैदा होगा, इसलिए यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस फिल्म को राज्य में रिलीज न होने दें। अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो शिरोमणि समिति इसका विरोध करेगी।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी 'इमरजेंसी' के दौर की है और इसमें इंदिरा गांधी की पूरी कहानी दिखाई गई है।
कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।
फिल्म में कंगना के साथ-साथ संजय गांधी बने अभिनेता विशाक नायक की भी खूब तारीफ हो रही है।
कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।