'टीकू वेड्स शेरू': जानिए कब और कहां रिलीज होगी कंगना के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म
क्या है खबर?
कंगना रनौत काफी समय से फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर सुर्खियों में है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि यह कंगना के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म का ऐलान तो काफी पहले हो गया था, लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई थी।
अब नए पोस्टर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा भी हो गई है।
आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'टीकू वेड्स शेरू'।
ऐलान
23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
कंगना ने सोशल मीडिया पर नया पोस्टर साझा कर लिखा, 'पेश है मेरी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी मेरी पहली फिल्म। प्यार और ठहाकों से भरपूर इस मजेदार सफर के लिए अपनी कमर कस लें क्योंकि टीकू और शेरू अपने बॉलीवुड के ख्वाब का पीछा करते हुए आपको लगातार हंसाने आने वाले हैं। 'टीकू वेड्स शेरू' अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 जून से स्ट्रीम होगी।'
नवाजुद्दीन ने लिखा, 'टीकू और शेरू लेकर आ रहे हैं अपनी अतरंगी लव स्टोरी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Here’s my first production under my own banner…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 12, 2023
Hold tight for a hilarious joyride filled with love, dreams, and non-stop laughter as Tiku & Sheru chase their ultimate bollywood dream! 💗#TikuWedsSheruOnPrime, June 23 only on @PrimeVideoIN@ManikarnikaFP @Nawazuddin_S… pic.twitter.com/eiRJNbnKNs
विश्वास
कंगना को फिल्म से बड़ी उम्मीदें
कंगना ने कहा, "मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत बनी ये पहली फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास है। ऐसा पहली बार है, जब मैंने एक निर्माता के रूप में कार्यभार संभाला है और मैंने इस जिम्मेदारी का पूरा आनंद लिया है। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन एक अच्छा अनुभव था।"
उन्होंने कहा, "इसमें बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता नवाज़ुद्दीन हैं। साथ ही अवनीत कौर इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को अपना प्यार देंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
21 साल की अवनीत अभिनेत्री, डांसर और मॉडल हैं। उन्होंने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी और फिल्म 'मर्दानी' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। जल्द ही उन्हें फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' में भी देखा जाएगा।
माध्यम
पहले सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी फिल्म
कंगना ने नवंबर, 2021 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन और अवनीत कौर की पहली झलक साझा कर लिखा था, 'अपनी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही 'टीकू वेड्स शेरू' का फर्स्ट लुक सबसे पहले आपके साथ साझा कर रही हूं। यह मेरे दिल का टुकड़ा है। शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही आपसे सिनेमाघर में मिलते हैं।'
हांलाकि, अब यह फिल्म OTT पर आ रही है।
घोषणा
कंगना ने कब किया था फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ऐलान?
कंगना ने जुलाई, 2021 में फिल्म का ऐलान करते हुए कहा था, "हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नवाजुद्दीन फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की टीम में शामिल हो गए हैं। हम अपने शेर को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।"
नवाजुद्दीन भी कई दफा कंगना और उनकी इस फिल्म की तारीफ के कसीदे पढ़ चुके हैं।
इस फिल्म का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं, जो इससे पहले फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं।