Page Loader
कंगना ने किया रावण दहन, सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल; अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब
कंगना रनौत ने सुब्रमण्यम स्वामी को दिया करारा जवाब

कंगना ने किया रावण दहन, सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल; अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

Oct 26, 2023
06:18 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत ने दिल्ली की लव कुश रामलीला में इस बार रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, लव कुश रामलीला के 50 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी महिला को रावण दहन करने का मौका मिला। अब भले ही इसे लेकर अभिनेत्री के साथ-साथ उनके प्रशंसकों ने भी खुशी जाहिर की हो, लेकिन भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को उनका ऐसा करना नागवार गुजरा। इस पर उन्होंने सवाल उठाए, जिस पर अब कंगना ने भड़ककर उन्हें जवाब दे दिया है।

ऐतराज

स्वामी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

एक यूजर ने बिकनी में कंगना की तस्वीर एक्स पर साझा कर लिखा, 'क्या वह कंगना रनौत हैं? मोदी सरकार द्वारा मनोरंजन की जाने वाली बॉलीवुड की एकमात्र महिला।' जवाब में स्वामी ने कंगना को रामलीला में आमंत्रित किए जाने और केंद्र सरकार द्वारा उन्हें विशेष सुरक्षा दिए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, 'SPG पर काम का बोझ ज्यादा है। उन्हें रामलीला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि बनाना संगठन का आचरण है, जो मर्यादा पुरूषोत्तम के प्रति अशोभनीय है।'

जवाब

कंगना ने यूं किया पलटवार

स्वामी के सवालों का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने उनकी आलोचना की। कंगना ने अपने जवाब में लिखा, 'एक स्विमसूट की तस्वीर और अपनी इस घिनौनी कहानी के साथ आप सुझाव दे रहे हैं कि राजनीति में अपनी जगह बनाने के लिए मेरे पास अपने शरीर के अलावा देने के लिए और कुछ नहीं है। हा हा मैं एक कलाकार हूं। यकीनन हिंदी फिल्मों की सर्वकालिक महानतम कलाकार, एक लेखक, निर्देशक, निर्माता, क्रांतिकारी दक्षिणपंथी प्रभावशाली व्यक्ति भी हूं।'

दो टूक

स्वामी काे कंगना ने बताया 'विकृत सोच वाला व्यक्ति'

कंगना ने आगे लिखा, 'अगर मेरी जगह पर कोई युवा पुरुष होता, जो शायद एक महान भविष्य का नेता हो सकता था और मार्गदर्शन का पात्र होता तो क्या आप फिर भी यही कहते कि वह शायद राजनीति में अपना रास्ता पाने के लिए अपना शरीर बेच रहा है?' उन्होंने लिखा, 'गहरी जड़ें जमा चुकी लैंगिकता और महिलाओं के शरीर के प्रति सुप्त वासना आपको एक विकृत सोच वाला व्यक्ति ही बनाती है।'

रलरा

महिलाएं सिर्फ यौन संबंध बनाने के लिए नहीं होतीं- कंगना

कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा, 'महिलाएं सिर्फ यौन संबंध बनाने के लिए नहीं होती हैं। उनके पास दिमाग, दिल, पैर, हाथ समेत वो सब होता है, जो एक पुरुष के पास है। साथ ही पुरुषों की तरह एक महान लीडर बनने की क्षमता भी तो ऐसा क्यों नहीं हो सकता मिस्टर सुब्रमण्यम स्वामी।' कंगना की इस प्रतिक्रिया का कइयों ने समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा, 'इस नफरत फैलाने वाले आदमी को एकदम सटीक जवाब दिया है।'

ट्विटर पोस्ट

स्वामी का पोस्ट

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़िए कंगना का जवाब

प0रहीर

पहले भी कंगना पर सवाल उठा चुके स्वामी

इस साल जुलाई में भी कंगना और सुब्रमण्यम के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं। दरअसल, स्वामी ने कंगना का नाम लिए बिना उन्हें मिली Y+ सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा था, 'SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन गुप) को पता है और उन्होंने उनकी गतिविधियों का एक रजिस्टर रखा है। मुझे आश्चर्य है, क्योंकि बॉलीवुड सितारों पर नजर रखना SPG का काम नहीं है। उनके मामले में उन्हें पहले ही एक उच्च स्तर की सुरक्षा दी गई है।'

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल-फिलहाल में शाहरुख खान को यह सुरक्षा दी गई थी। उनसे पहले सलमान खान की सुरक्षा को X से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया था। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को X श्रेणी की सुरक्षा दी जा चुकी है।