कमल हासन ने लिया 'बिग बॉस तमिल' छोड़ने का फैसला! जानिए कारण
अभिनेता कमल हासन ने ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक खास जगह बनाई है। सात साल की उम्र से उन्होंने बतौर बाल कलाकार साउथ में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। वह शुरुआत से ही 'बिग बॉस तमिल' से जुड़े रहे। अब खबर है कि उन्होंने यह शो छोड़ने का मन बना लिया है। इस खबर से बेशक उन्हें शो में पसंद करने वाले दर्शक निराश हो जाएंगे। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
जल्द ही शो से अलग होने का ऐलान करेंगे कमल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कमल 'बिग बॉस तमिल' के छठे सीजन में दिख रहे हैं और इसके बाद वह किसी सीजन में नहीं दिखेंगे, क्योंकि वह शो से अलविदा लेने वाले हैं। अगले साल जनवरी में होने वाले 'बिग बॉस तमिल 6' के फिनाले के बाद कमल आधिकारिक रूप से यह ऐलान कर देंगे। शो के निर्माता सातवें सीजन का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें मोटी रकम दे रहे हैं, लेकिन कमल प्रस्ताव स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।
ये है शो छोड़ने की वजह
कमल अब 'बिग बॉस' से जुड़े नहीं रहना चाहते, क्योंकि मेजबान के रूप में उन्हें अपनी भूमिका नीरस सी लगने लगी है, वहीं इस सीजन को मिली कम TRP से भी कमल नाखुश हैं। उन्हें 'बिग बॉस तमिल' के छठे सीजन ने काफी निराश किया है। यह भी चर्चा है कि अब कमल सिर्फ अभिनय पर ध्यान देना चाहते हैं। वह जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगे। इन दिनों कमल अपनी इसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
मणिरत्नम की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे कमल
कमल लोकप्रिय निर्देशक मणिरत्नम की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे। दोनों इसके जरिए 35 साल बाद साथ आ रहे हैं। उन्होंने 1987 में फिल्म 'नायकन' में साथ काम किया था। एआर रहमान इस फिल्म का संगीत देंगे। वैसे भी मणिरत्नम की ज्यादातर फिल्मों का संगीत रहमान ही देते हैं। कमल के साथ भी रहमान ने 'इंडियन' और 'थेनाली' में काम किया था, लेकिन पहली बार मणिरत्नम, कमल और रहमान की तिकड़ी किसी फिल्म के लिए साथ आ रही है।
कमल का कमबैक
कमल ने राजनीति के लिए अभिनय से दूरी बना ली थी। हालांकि, इस साल उन्होंने फिल्म 'विक्रम' से जबरदस्त वापसी की। इस फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म में कमल कमांडर अर्जुन कुमार विक्रम की भूमिका में थे।
कब शुरू हुआ था 'बिग बॉस तमिल'?
'बिग बॉस तमिल' को तमिल भाषा में प्रसारित किया जाता है। कमल शो के पहले सीजन से ही इसके मेजबान के रूप में जुड़े रहे हैं। पिछले पांच सीजन सफल रहे हैं। फिलहाल इसका छठा सीजन चल रहा है, जिसके विजेता की घोषणा अगले साल जनवरी में होगी। इस शो का पहला सीजन 25 जून, 2017 को आया था। आरव नफीस इस सीजन के विजेता थे । पिछली बार 'बिग बॉस तमिल' की ट्रॉफी राजू जयमोहन ने जीती थी।