कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' अगले साल इस दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
मशहूर अभिनेता कमल हासन की 'इंडियन 2' की लंबे समय से चर्चा हो रही है।
एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की घोषणा 2017 में हुई थी, लेकिन सेट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया था।
अब फिल्म 'इंडियन 2' से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कमल की 'इंडियन 2' अगले साल यानी 2024 में पोंगल पर्व के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'इंडियन 2' साल 1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' की सीक्वल है। ऐसे में फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में सिद्धार्थ, गुलशन ग्रोवर, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आने वाले हैं।
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी 'इंडियन 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
मौजूदा वक्त में फिल्म की शूटिंग चेन्नई में चल रही है।