प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' का हिस्सा बने कमल हासन, टीजर जारी कर किया ऐलान
नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'प्रोजेक्ट के' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इसमें जहां प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं काफी समय से कमल हासन के भी इसका हिस्सा होने की खबरें आ रही थीं। ऐसे में आज निर्माताओं की ओर से टीजर जारी कर हासन के फिल्म से जुड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इससे प्रशंसक काफी उत्सुक हो गए हैं।
अलग अवतार में नजर आएंगे हासन
वैजयंती मूवीज ने ट्विटर पर फिल्म के निर्माताओं की ओर से एक टीजर जारी कर हासन के फिल्म के जुड़ने का ऐलान किया है। इसमें अभिनेता की कई सारी तस्वीरें दिखाई गई हैं और उनका फिल्म में स्वागत किया है। हासन इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म में पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे, जिसका सामना प्रभास से होगा। अभिनेता के फिल्म का हिस्सा बनने की खबर सामने आने के बाद से प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।
यहां देखें टीजर
बिग बी और प्रभास ने किया स्वागत
हासन के फिल्म से जुड़ने की घोषणा होने के बाद बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, 'आपका स्वागत है कमल। आपके साथ दोबारा काम करके बहुत अच्छा लगा। काफी समय हो गया!' इसके अलावा प्रभास ने लिखा, 'ऐसा पल जो हमेशा मेरे दिल में रहेगा। दिग्गजों के साथ काम करना शब्दों से परे सम्मान की बात है। कमल सर प्रोजेक्ट के में। सिनेमा के दिग्गज के साथ सीखने और आगे बढ़ने का अवसर मिलना सपने के सच होने जैसा है।'
निर्देशक और निर्माता ने जाहिर की खुशी
निर्देशक अश्विन ने कहा, "कमल सर जैसे अभिनेता के लिए, जिन्होंने कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। कुछ नया करने का प्रयास करना बहुत बड़ा सम्मान है। हम बेहद उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए।" निर्माता अश्विनी दत्त ने कहा, "किसी भी निर्माता के लिए हासन और बच्चन साहब के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण क्षण है। मेरे करियर के 50वें वर्ष में यह मेरे लिए एक आशीर्वाद है।"
फिल्म की 70 प्रतिशित शूटिंग हुई पूरी
अश्विन 'प्रोजेक्ट के' को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और ऐसे में वह इसके लिए हर संभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं। इस पैन इंडिया परियोजनाओं में हासन और प्रभास आमने-सामने होंगे, जिसे देखना वास्तव में प्रशंसकों के लिए दिलचस्प होगा। फिल्म के निर्माताओं ने लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है, लेकिन अभी दीपिका और अमिताभ के साथ शूटिंग बाकी है, जिसमें कुछ हफ्तों का समय लगेगा।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
वैजयंती मूवीज की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'प्रोजेक्ट के' की आधिकारिक घोषणा की गई थी। यह फिल्म 2 भागों में रिलीज होगी, जिसकी पहली किस्त अगले साल मकर संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस पैन इंडिया फिल्म को हिंदी सहित तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को अस्थायी रूप से 'प्रोजेक्ट के' के नाम से बुलाया जा रहा है और अब जल्द ही इसे एक नया नाम मिल सकता है।