
रजनीकांत ने दिखाई 'इंडियन 2' की पहली झलक आई सामने, कमल हासन का दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता कमल हासन की आगामी फिल्म 'इंडियन 2' 2024 में रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
आए दिन फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आती रहती हैं।
अब सुपरस्टार रजनीकांत ने 'इंडियन 2' की पहली झलक दिखा दी है, जिसमें हासन का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रजनीकांत का ट्वीट
Vanakkam India 🙏🏻 INDIAN IS BACK 🫡
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 3, 2023
Presenting INDIAN-2 AN INTRO 🤞🏻 https://t.co/GmyX0mfMd8#Indian2 🇮🇳 Ulaganayagan @ikamalhaasan @shankarshanmugh @anirudhofficial @dop_ravivarman @sreekar_prasad @muthurajthangvl @jeyamohanwriter @KabilanVai @Lakshmi10246013 @LycaProductions…
इंडियन 2
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'इंडियन 2' में रकुल प्रीत सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इस फिल्म में सिद्धार्थ, गुलशन ग्रोवर, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आने वाले हैं।
राम चरण फिल्म में मेहमान की भूमिका निभा सकते हैं।
'इंडियन 2' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।