LOADING...
बॉक्स ऑफिस: कमल हासन की 'इंडियन 2' का हाल-बेहाल, जानिए छठे दिन का कारोबार 
'इंडियन 2' को नहीं मिल रहे दर्शक (तस्वीर: एक्स/@IndianTheMovie)

बॉक्स ऑफिस: कमल हासन की 'इंडियन 2' का हाल-बेहाल, जानिए छठे दिन का कारोबार 

Jul 18, 2024
11:27 am

क्या है खबर?

इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। 12 जुलाई को रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' कुछ ही दिनों में बुरा हाल होता दिख रहा है। वीकेंड पर बढ़िया कमाई करने के बाद कामकाजी दिनों में यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल साबित होती नजर आ रही है। अब 'इंडियन 2' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।

बॉक्स ऑफिस

6 दिन में हिंदी भाषा में कमाए महज 5.10 करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'इंडियन 2' ने रिलीज के छठे दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65.15 करोड़ रुपये हो गया है। एस शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। 'इंडियन 2' ने 6 दिन में हिंदी में 5.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म ने तेलुगु में 15.75 करोड़ रुपये और तमिल में 47.6 करोड़ रुपये कमाए।

इंडियन 2

250 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म 

'इंडियन 2' में कमल के अलावा समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। इस फिल्म का बटज 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म को हिंदी में 'हिन्दुस्तानी 2' नाम से रिलीज किया गया है। बता दें कि 'इंडियन 2' साल 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।