'पिप्पा': ईशान खट्टर की अदाकारी के मुरीद हुए कमल हासन, तारीफ में कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'पिप्पा' को लेकर चर्चा में हैं, जो 10 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्युली जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। 'पिप्पा' को समीक्षकों और दर्शकों से लेकर बड़े-बड़े सितारों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अब इस बीच दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने ईशान की प्रशंसा की है।
कमल हासन ने क्या कहा?
पिंकविला के साथ बातचीत में हासन ने कहा, "मैंने ईशान की 'पिप्पा' देखी। उनका प्रदर्शन बेहतरीन है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। ईशान को देख मुझे उन दिनों की याद आ गई जब मैं उनकी उम्र का था। मैं 'पिप्पा' की टीम को सलाम करता हूं। यह एक बेहतरीन काम का परिणाम है, जिससे एक असाधारण कहानी तैयार हुई।" 'पिप्पा' की कहानी पिप्पा नामक एक टैंक पर आधारित है, जिसने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाई थी।
फिल्म 'पिप्पा' के बारे में जानिए
हासन से पहले ईशान के भाई-अभिनेता शाहिद कपूर ने 'पिप्पा' की समीक्षा की थी। उन्होंने इस फिल्म को ईशान की अभिनय यात्रा में मील का पत्थर बताया था। 'पिप्पा' की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीज' पर आधारित है, जिसमें 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को दिखाया जाएगा। ईशान कैप्टन मेहता की भूमिका में हैं। राजा कृष्णा मेनन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और रॉनी स्क्रूवाला फिल्म के निर्माता हैं।