नसीरुद्दीन शाह के साथ पहली बार नजर आएंगी कल्कि कोचलिन, बोलीं- वह मेरे लिए बादशाह हैं
अभिनेत्री कल्कि कोचलिन को पिछली बार अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म 26 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब कल्कि के अगले प्रोजेक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, कल्कि पहली बार दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करने जा रही हैं। कल्कि ने नसीरुद्दीन के साथ काम करने को लेकर अपना उत्साह साझा किया है।
कब और कहां प्रदर्शित होगा ये शो?
कल्कि किसी फिल्म में नसीरुद्दीन के साथ काम नहीं कर रही हैं, बल्कि उनके साथ मंच पर एक प्रस्तुति देने वाली हैं। यह स्टेज शो शेक्सपियर के एक नाटक पर होगा, जिसका नाम 'किंग लियर' है। इस शो में कल्कि किंग लियर की बेटी कॉर्डेलिया की भूमिका निभाएंगी, वहीं नसीरुद्दीन किंग लियर की भूमिका में नजर आएंगे। यह नाटक इस साल नवंबर में मुंबई के पृथ्वी थिएटर महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।
जिम सर्भ भी हैं इस नाटक का हिस्सा
ANI के साथ बातचीत में कल्कि ने कहा, "दिग्गज नसीरुद्दीन सर के साथ मंच साझा करने को लेकर रोमांचित हूं। वह मेरे लिए अब भी थिएटर के बादशाह हैं।" इस शो में जिम सर्भ और नील भूपालम भी नजर आएंगे। कल्कि ने फिल्म 'देव डी' (2009) से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। इसके अलावा वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।