Page Loader
'कल्कि 2898 AD' से प्रभास की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
'कल्कि 2898 AD' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

'कल्कि 2898 AD' से प्रभास की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर

Jun 05, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पिछले लंबे वक्त चर्चा में हैं। यह फिल्म प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी है। अभिनेता कमल हासन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'कल्कि 2898 AD' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें प्रभास का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। इसके साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

कल्कि 2898 AD

10 जून को आएगा फिल्म का ट्रेलर

'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर आगामी 10 जून को रिलीज होगा। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी 'महाभारत' से शुरू होगी। इसमें 6,000 सालों का वक्त दिखाया जाएगा। फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर