प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर दिखाई हरी झंडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का इंतजार आखिरकार आगामी 27 जून को खत्म हो जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'कल्कि 2898 AD' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। फिल्म 3 घंटे और 56 सेकंड की होगी।
दिशा पाटनी भी हैं फिल्म का हिस्सा
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, दीपिका और अमिताभ के अलावा कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। नाग अश्विन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। इसमें प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है, वहीं दीपिका योद्धा की भूमिका में दिखेंगी।