Page Loader
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का हिंदी संस्करण इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज, जानिए कब 
'कल्कि 2898 AD' का हिंदी संस्करण नेटफ्लिक्स पर होगा रिलीज (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का हिंदी संस्करण इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज, जानिए कब 

Aug 21, 2024
05:07 pm

क्या है खबर?

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इसी साल 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 294.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 1,100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। अब 'कल्कि 2898 AD' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। आइए जानते हैं फिल्म का हिंदी संस्करण कब और कहां रिलीज होगा।

कल्कि

हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

नागा अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर आगामी 22 अगस्त से तमिल, तेलुगु और मलायालम भाषा में स्ट्रीम होगी, वहीं 'कल्कि 2898 AD' का हिंदी संस्करण OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस फिल्म को 600 करोड़ रुपये की लागात में बनाया गया है। फिल्म में कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो