काजोल की 'सलाम वेंकी' U सर्टिफिकेट के साथ आएगी, जानिए कितनी लंबी है यह फिल्म
अदाकारा काजोल की 'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आ रही है। फिल्ममेकर रेवती ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से हरी झंडी मिल चुकी है। CBFC ने इसे U सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। फिल्मों को उनकी कैटेगिरी और कंटेंट के आधार पर अलग-अलग सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। U सर्टिफिकेट का मतलब होता है 'अप्रतिबंधित'। इसका अर्थ है कि सभी उम्र में लोगों को फिल्म देखने की अनुमति है।
कितनी लंबी है यह फिल्म?
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर 'सलाम वेंकी' का रनटाइम शेयर किया है। यह फिल्म 2 घंटे, 16 मिनट और 50 सेकेंड लंबी है। बुधवार को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारों ने भाग लिया। काजोल के अलावा इसमें आमिर खान का खास कैमियो भी शामिल है। इसमें काजोल ने सुजाता नामक संघषपूर्ण मां की भूमिका निभाई है, जबकि विशाल जेठवा ने उनके बेटे वेंकी का किरदार अदा किया है।