
काजोल की 'द ट्रायल' का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा ' को लेकर खबरों में हैं। इस सीरीज के जरिए वो OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
अब बुधवार (28 जून) को निर्माताओं ने 'द ट्रायल' का नया वीडियो साझा किया है, जिसमें काजोल अपने किरदार यानी नयनिका सेनगुप्ता का परिचय देती नजर आ रही हैं।
'द ट्रायल' में काजोल तेजतर्रार वकील, मां और पत्नी नयनिका की भूमिका में नजर आएंगी।
काजोल
14 जुलाई को रिलीज होगी सीरीज
काजोल ने ट्विटर पर 'द ट्रायल' का नया वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं और एक बार तो जबरदस्त वकील का किरदार निभाना बनता है।'
'द ट्रायल' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। यह सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होगी।
गौरतलब है कि 'द ट्रायल' अमेरिकी टीवी वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है।
इसके अलावा काजोल 'लस्ट स्टोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Hum ek baar jeetey hain, ek baar marte hain, aur ek baar toh zabardast lawyer play karna banta hai!
— Kajol (@itsKajolD) June 28, 2023
Watch #HotstarSpecials #TheTrial - Pyaar Kaanoon Dhokha , streaming from 14th July only on @DisneyPlusHS pic.twitter.com/0HjQECz2Ol