Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'मां' की कमाई की रफ्तार धीमी, चौथे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 
काजोल की फिल्म 'मां' ने चौथे दिन की इतनी कमाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kajol)

बॉक्स ऑफिस: 'मां' की कमाई की रफ्तार धीमी, चौथे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 

Jul 01, 2025
09:41 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री काजोल की पौराणिक हॉरर फिल्म 'मां' को 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। भले ही इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई। शुरुआती 3 दिनों में फिल्म 'मां' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की। हालांकि, चौथे दिन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। आइए जानें फिल्म 'मां' ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये।

कारोबार

'मां' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'मां' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.90 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 6 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने तीसरे दिन 7 करोड़ रुपये कमाए।

मां

'शैतान' यूनिवर्स का हिस्सा है 'मां'

'मां' के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है, जिन्हें नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' और 'छोरी 2' के लिए जाना जाता है। जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने फिल्म का निर्माण किया है। काजोल ने इस फिल्म के जरिए करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसमें इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि 'मां' अजय देवगन की 'शैतान' यूनिवर्स का हिस्सा है।