'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' का नहीं बनना चाहिए रीमेक- काजोल
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (DDLJ) हर पीढ़ी के द्वारा पसंद की जाती है। रिलीज के 27 साल बाद भी इस फिल्म का जादू बरकरार है। जहां मुंबई के मराठा मंदिर में यह फिल्म 27 साल से चल रही है, वहीं बीते दिनों वैलेंटाइन्स वीक के मौके पर फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में दिखाया गया। फिल्म के रीमेक को लेकर भी अकसर चर्चा होती रहती है। अब काजोल ने इसके रीमेक पर आपत्ति जताई है।
वह जादू दोबारा नहीं बन सकता- काजोल
न्यूज 18 से बातचीत में काजोल ने कहा कि इस फिल्म का रीमेक नहीं बनना चाहिए, क्योंकि उस जादू को दोहराया नहीं जा सकता। काजोल ने कहा, "मेरा मानना है कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' का रीमेक नहीं बनना चाहिए। 'कभी खुशी कभी गम' के लिए भी मैं ऐसा ही सोचती हूं। मुझे लगता है कि वह जादू दोबारा नहीं बन सकता। आप उसे बनाने की कोशिश करेंगे, तो वह बिखर जाएगा और वह भावना दोबारा नहीं आएगी।"
विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म के रीमेक की थी चर्चा
काजोल का कहना है कि उस फिल्म को कितने भी अच्छे से बनाया जाए, लोग निराश ही होंगे। उसके जादू में एक भावना होती है। उसे महसूस किया जाता है। इस भावना को दोहराया नहीं जा सकता है। इस यादगार फिल्म के रीमेक की रह-रहकर चर्चा होती रहती है। बीते दिनों चर्चा थी कि आदित्य चोपड़ा 'DDLJ' का रीमेक बनाएंगे जिसमें विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, यशराज फिल्म्स ने इन खबरों का खंडन किया था।
1995 में रिलीज हुई थी फिल्म
यह फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई थी। 27 साल बाद भी फिल्म की दीवानगी बरकरार है। इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था। इसे यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में 'राज और सिमरन' की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इन किरदारों का जिक्र कई अन्य फिल्मों में मिसाल की तरह हो चुका है। फिल्म के संवाद भी खूब लोकप्रिय हुआ और आम बोलचाल में लोगों की जुबान पर रहते हैं।
इन दृश्यों ने इस फिल्म को बनाया यादगार
सरसों के खेत में बाहें फैलाए शाहरुख का दृश्य आज भी लोगों के जहन में ताजा है, वहीं चलती ट्रेन में राज का हाथ थामने के लिए भागती सिमरन का दृश्य तो कई अन्य फिल्मों में भी दोहराया गया। फिल्म का प्लॉट सिमरन के यूरोप ट्रिप पर आधारित था। इस फिल्म के दृश्यों ने ही युवाओं में यूरोप घूमने का क्रेज पैदा किया। सिमरन के मोटे चश्मे ने बॉलीवुड द्वारा तय किए गए सुंदरता के पैमाने को भी तोड़ा।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य एक समय इस फिल्म को इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना चाहते थे। यही वजह है कि वह इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को शामिल करना चाहते थे। शाहरुख से पहले फिल्म सैफ को ऑफर की गई थी।