
'कभी खुशी कभी गम' के 22 साल पूरे, करण जौहर ने यूं जताया आभार
क्या है खबर?
2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शुमार है।
इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर और रानी मुखर्जी जैसे सितारे नजर आए थे।
'कभी खुशी कभी गम' ने 14 दिसंबर (गुरुवार) को अपनी रिलीज के 22 साल पूरे कर लिए हैं।
इस खास मौके पर अब फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
करण ने क्या लिखा?
करण ने लिखा, 'यह फिल्म आपके परिवार को प्यार करने के बारे में है। मेरे दर्शकों ने इन 22 सालों में 'कभी खुशी कभी गम' को बहुत प्यार दिया है। शुक्रिया।'
उन्होंने लिखा, 'इस यात्रा में शानदार कलाकारों अमित जी, जया जी, शाहरुख भाई, काजोल, रानी, करीना, अन्य कलाकारों और क्रू के अन्य सभी विशेष लोगों को बधाई। आज और हमेशा धन्यवाद।'
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।