'काली' पोस्टर पर निर्माता लीना मनीमेकलाई को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलाई पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को चर्चा में हैं। अब इस मामले में लीना को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने लीना की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने लीना की याचिका पर केंद्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को नोटिस जारी किया है और गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
सामाजिक मुद्दों पर आधारिक होती हैं लीना की डॉक्यूमेंट्री
दरअसल, पिछले साल लीना ने सोशल मीडिया पर 'काली' का पोस्टर साझा किया था, जिसमें हिंदू देवी काली को एक हाथ में LGBTQ का झंडा पकड़े और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज होने के बाद लीना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। लीना अपनी शॉर्ट फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी डॉक्यूमेंट्री अक्सर सामाजिक मुद्दों पर होती हैं। फिल्मों के अलावा लीना की कविताएं भी चर्चित हैं।