बॉलीवुड में इस तरह की भूमिका तलाश रही हैं ज्योतिका, अभिनेत्री ने किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनय और खूबसूरती के लिए मशहूर ज्योतिका उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों से डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद से ही वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में प्रमुखता से काम कर रही हैं।
हालांकि, अब ज्योतिका ने 'शैतान' और 'श्रीकांत' के साथ बॉलीवुड में सफल वापसी की है। चारों और उनकी तारीफ हो रही है।
इस बीच ज्योतिका ने हिंदी फिल्मों में दक्षिण के चित्रण और वह किस तरह की भूमिकाएं करना चाहती हैं उस पर बात की।
वापसी
25 साल बाद ज्योतिका ने की वापसी
ज्योतिका ने एक इंटरव्यू में 25 साल बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी पर बात करते हुए कहा, "यह वापसी मेरे लिए बहुत आश्चर्यजनक रही है। 25 साल किसी ने मेरे से संपर्क नहीं किया और अचानक इन दो फिल्मों ने इतनी धूम मचा दी।"
इन 25 सालों में, ज्योतिका साउथ फिल्मों में काम करने में व्यस्त रहीं और उनका मानना है कि उन्होंने भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे अच्छे दौर में अपनी वापसी की है।
भूमिका
बॉलीवुड में ऐसी भूमिकाएं ढूंढ रही हैं ज्योतिका
ज्योतिका ने कहा, "अब उत्तर-दक्षिण का कोई विभाजन नहीं है और दर्शक हर चीज को एक ही नजर से देखते हैं। लेकिन बॉलीवुड में, मैं अभी भी उस तरह की भूमिकाओं का इंतजार कर रही हूं, जो मैं दक्षिण में करने की आदी हूं। मैंने 'शैतान' और 'श्रीकांत' का हिस्सा बनना इसलिए चुना क्योंकि वे खूबसूरत कहानियां हैं, लेकिन मैं एक अभिनेत्री के तौर पर फिल्मों में ऐसी भूमिकाएं ढूंढ रही हूं, जिनकी लंबाई ज्यादा हो।"
दुख
साउथ और बॉलीवुड के बीच दूसरियां देख ज्योतिका को हुआ दुख
ज्योतिका ने कहा कि हिंदी और साउथ के बीच काफी दूरियां थीं।
वह बोलीं, "जब मैं साउथ गई, तो देखा कि वहां लोग हिंदी फिल्में ज्यादा नहीं देखते और जब मैं नॉर्थ आई, तो मैंने देखा कि रजनीकांत मीम्स और तमाम तरह की चीजों के साथ साउथ इंडस्ट्री का खूब मजाक उड़ाया जा रहा था। यह देखकर दुख हुआ कि दोनों के बीच इतनी बड़ी बाधा थी। आज उस बाधा को खत्म होते देखना उन्हें गर्व से भर देता है।"
तारीफ
ज्योतिका और आर माधवन को मिला सम्मान
अभिनेत्री कहती हैं कि आज ये दूरियां दूर होते देखकर उन्हें गर्व होता है।
उन्होंने कहा कि 'शैतान' के सेट पर मुझे और आर माधवन को बहुत सम्मान दिया गया। अजय देवगन ने उन्हें अपने बराबर महसूस कराया और टीम ने उन दोनों क्षेत्रीय अभिनेताओं के बजाय दक्षिण के दो बड़े अभिनेताओं के रूप में पहचाना।
उन्होंने कहा कि वह देख सकते थे कि बॉलीवुड के माध्यम से दक्षिण के लिए प्यार बढ़ गया था और यह आपसी था।
जानकारी
'डोली सजा के रखना' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
ज्योतिका ने साल 1997 में आई फिल्म 'डोली सजा के रखना' से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी। प्रियदर्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल रही थी।