
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में जस्टिन बीबर ने बांधा समा, झूम उठा अंबानी परिवार
क्या है खबर?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
शादी से पहले दोनों का संगीत समारोह 5 जुलाई को जियो सेंटर में हुआ, जहां पूरा बॉलीवुड उमड़ा हुआ था। इसमें पॉप गायक जस्टिन बीबर ने पहुंचकर माहौल में चार चांद लगा दिए थे।
उनके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उधर अंबानी परिवार की एक यादगार डांस परफॉर्मेंस भी खूब चर्चा में है।
शानदार शाम
शानदार बनाई शाम
जस्टिन कड़ी सुरक्षा के साथ शुक्रवार 5 जुलाई की सुबह मुंबई पहुंचे और शनिवार को वापस चले गए। उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबको मदहोश कर दिया। ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने भी इस दौरान उनके साथ खूब सुर मिलए।
ऐसा ही नजारा अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में भी देखने को मिला था, जब रिहाना बतौर मेहमान शामिल हुई थीं।
मुंबई में अंबानी परिवार के साथ एक यादगार शाम के बाद जस्टिन बीबर 6 जुलाई सुबह-सुबह अमेरिका के लिए रवाना हो गए।
ट्विटर पोस्ट
जस्टिन ने किया धमाल
#Watch: Justin Bieber giving a magical performance at Anant Ambani and Radhika Merchant's Sangeet ceremony. Check out! @JustinBieber#justinbieber #AnantAmbani #radhikamerchant #anant #radhika #ambaniwedding #ambani pic.twitter.com/kAFwy6kssc
— HT City (@htcity) July 6, 2024
ट्विटर पोस्ट
देखिए वीडियो
Justin Bieber performing "Sorry" at Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding today. pic.twitter.com/JHNQdXjoCz
— Justins Tour Updates (@JustinsTourNews) July 5, 2024
परफॉर्मेंस
'दीवानगी दीवानगी' पर थिरका अंबानी परिवार
संगीत समारोह में अंबानी परिवार की परफॉर्मेंस ने भी खूब महफिल लूटी। सबसे पहले स्टेज पर एंट्री हुई बड़े बेटे आकाश अंबानी और दामाद आनंद पिरामल की। पीछे से ईशा अंबानी थिरकती हुई आईं। फिर दिखीं बड़ी बहू श्लोका की झलक।
इसके बाद नीता अंबानी भरतनाट्यम करती दिखीं और बाहें फैलाए मुकेश अंबानी ने एंट्री ली। फिर आखिरी में एंट्री होती है दूल्हा-दुल्हन की और पूरा परिवार मिलकर फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी-दीवानगी' पर डांस करता है।
ट्विटर पोस्ट
अंबानी परिवार की परफॉर्मेंस
The entire Ambani family on stage, grooving to the popular Deewangi Deewangi song, as the grand finale of the family sangeet celebrations for Anant and Radhika Wedding Festivities.#FamilySangeet#ARWeddingCelebrations pic.twitter.com/lqKowkeQyR
— Manav Manglani (@manav22) July 5, 2024
धूम
आलिया-रणबीर ने लगाए ठुमके
सितारों से सजी शाम में सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हुए।
रणबीर और आकाश बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने अनंत और राधिका के संगीत में आलिया के साथ खूब डांस किया।
तीनों के डांस की एक छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां उन्हें फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रैक 'शो मी द ठुमका' की धुन पर दिल खोलकर नाचते देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
रणबीर-आलिया का डांस
Dreamy Duets: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt's Enchanting Dance Sparks Romance at Anant Ambani and Radhika Merchant's Pre-Wedding Extravaganza pic.twitter.com/8uAedkBpgB
— WarpaintJournal.in (@WarpaintJ) March 4, 2024
शादी
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे अनंत-राधिका
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी के कार्यक्रम 3 दिन चलेंगे। 12 जुलाई के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है।
14 जुलाई को इस शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।
अनंत-राधिका की शादी से पहले दो प्री वेडिंग आयोजित की गई थी। दोनों का पहला प्री वेडिंग समारोह गुजरात के जामनगर में हुआ था। इसके बाद अनंत और राधिका का दूसरा प्री वेडिंग समारोह इटली में हुआ।