
कुछ समय के लिए जस्टिन बीबर को गाते हुए नहीं देख पाएंगे फैन्स, जानें कारण
क्या है खबर?
अपने गानों से लाखों-करोड़ों दिलों को जीतने वाले कनाडा के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
कारण जानकर उनके फैन्स को बड़ा झटका लग सकता है।
फैन्स कई दिनों तक जस्टिन को गाते हुए नहीं देख पाएंगे।
इस बात की जानकारी खुद जस्टिन ने ही दी है कि वह कुछ समय के लिए म्यूजिक से ब्रेक लेने जा रहे हैं।
उन्होंने ब्रेक का कारण पर्सनल प्राब्लम बताया है।
सोशल मीडिया
निजी कारणों की वजह से खुश नहीं
जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने बहुत सारे मैसेज पढ़ें है जिसमें आप लोग एल्बम की मांग कर रहे हैं। मैंने अब तक अपनी जिंदगी में काफी सारे म्यूजिक टूर किए हैं।'
आगे उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आप लोगों ने देखा होगा कि मैं अपने लास्ट टूर में खुश नहीं था और आप लोग ये कतई डिजर्व नहीं करते हैं। मैं निजी कारणों की वजह से खुश नहीं था।'
इंस्टाग्राम
जल्द ही नए एल्बम के साथ लौटेंगे
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपने आप पर काम करना चाहता हूं जिससे मैं मेरी शादी को बनाए रख पाने में समर्थ रहूं और मैं एक अच्छा पिता भी बन पाऊं जैसा मैं बनना चाहता हूं।'
जस्टिन ने यह भी लिखा, 'मेरे लिए म्यूजिक बहुमहत्तवपूर्ण है लेकिन मेरे परिवार और सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है। मैं जल्द ही एक नए एल्बम के साथ लौटूंगा।'
जानकारी
जस्टिन ने 2018 में हेली से की थी शादी
बता दें कि जस्टिन ने अमेरिका की मशहूर मॉडल हेली बाल्डविन से पिछले साल शादी की थी। खबरें हैं कि हेली प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इस बारे में ना ही हेली और ना ही जस्टिन ने कोई प्रतिक्रिया दी है।
शुरुआत
एल्बम 'बेबी' से जस्टिन को मिली थी लोकप्रियता
साल 2010 में आई एल्बम 'बेबी' से जस्टिन को काफी लोकप्रियता मिली थी। इस एल्बम के बाद वह रातों-रात इंटरनेशनल स्टार बन गए थे।
2017 में जस्टिन ने मुंबई में कंसर्ट किया था। यह जस्टिन का भारत में पहला कंसर्ट था।
हेली की बात करें तो वह मॉडलिंग के अलावा टीवी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 9 साल की उम्र में वह पहली बार 'लिविन इट: अनयूज्वल सस्पेक्ट' में नज़र आईं थीं।