जूनियर एनटीआर की 'देवरा' में नहीं रहा दम, फ्लॉप होने की कगार पर फिल्म
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म ने कमाई तो खूब कर ली है, लेकिन इसके बजट के मुकाबले इसके कारोबार को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। पहले दिन की कमाई देख लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि यह फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच गई है।
300 करोड़ के बजट वाली 'देवरा' जुटा पाई महज 257 करोड़
फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत गए हैं, लेकिन यह अब तक अपना बजट नहीं निकाल पाई है। 'देवरा' का बजट 300 करोड़ रुपये है। 27 सितंबर को आई इस फिल्म ने जैसे शुरुआत की थी, इसे अब तक देश में 350-400 करोड़ रुपये कमा लेने चाहिए थे, लेकिन इसे 250 करोड़ रुपये पार करने में भी 12 दिन लग गए। 13वें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये कमाए। यह अब तक कुल 257 करोड़ रुपये जुटा पाई है।
हिट होने के लिए करनी होगी इतनी कमाई
'देवरा' अगर देश में 310-320 करोड़ रुपये तक कमाती है, तभी जाकर हिट कहलाएगी, लेकिन जैसे हालात हैं, ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। एक ओर आज (गुरुवार) को रजनीकांत की 'वेट्टैयन' रिलीज हो गई है, वहीं आगामी शुक्रवार को आलिया भट्ट की 'जिगरा' के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' भी आ रही है। इन 3 नई फिल्मों की वजह से 'देवरा' की कमाई को झटका लग सकता है।
एनटीआर ने दर्शकों पर फोड़ा 'देवरा' की असफलता का ठीकरा
इस फिल्म की असफलता पर बीते दिन एनटीआर ने चुप्पी तोड़ी थी और इसकी नाकामी का जिम्मेदार उन्होंने दर्शकों को ठहराया था। उन्होंने कहा था, "दर्शक के तौर पर हम काफी ज्यादा नकारात्मक हो चुके हैं। हम अब मासूमियत से किसी फिल्म का आनंद नहीं ले पा रहे हैं, जबकि बच्चे फिल्म का पूरा लुत्फ उठाते हैं। मुझे हैरानी है कि हम अब इतने मासूम क्यों नहीं रह गए? आज हम हर फिल्म उसका विश्लेषण करने के लिए देखते हैं।"
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती 'देवरा'
कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवरा' में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आए हैं। खासकर इसमें एनटीआर की काफी तारीफ हो रही है। उनके अभिनय से लेकर एक्शन तक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं। हालांकि, वह पहले भी कई बार डबल रोल कर चुके हैं। 'देवरा' सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।