'देवरा' घटती कमाई के बावजूद हुई 250 करोड़ रुपये के पार, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
इन दिनों साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक या कहें संतोषजनक कमाई नहीं की है, लेकिन फिल्म में एनटीआर के अवतार और उनके अभिनय की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है।
फिल्म ने पहले हफ्ते ठीक-ठाक कमाई की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है।
12वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की, आइए जानते हैं।
कमाई
12वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये
'देवरा' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी। लग रहा था कि फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
हालांकि, दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई गिर गई थी। दूसरे सोमवार फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
सैकनिल्क के मुताबिक 'देवरा' ने दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ इसकी कुल कमाई अब 253.4 करोड़ रुपये हो गई है।
टकराव
जल्द ही हो सकती है सिनेमाघरों से 'देवरा' की विदाई
'देवरा' की कमाई लगातार घट रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन देखते हुए तो इसकी नैया अब डूबती हुई नजर आ रही है।
'वैसे भी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टैयन: द हंटर', आलिया भट्ट की 'जिगरा' और राजकुमार राव की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज हो रही है।
इन 3 नई फिल्मों की वजह से 'देवरा पार्ट 1' की कमाई को झटका लग सकता है।
स्टारकास्ट
ये कलाकार हैं फिल्म का हिस्सा
बता दें कि 'देवरा पार्ट 1' का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है। फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आए हैं।
खासकर इसमें एनटीआर की काफी तारीफ हो रही है। उनके अभिनय से लेकर एक्शन तक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
फिल्म में एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं। 'देवरा' सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
'देवरा' की कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ उर्फ भैरा के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है और ये बात भैरा को पसंद नहीं आती।
इसी बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है। वह समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शता नहीं है।
जाह्नवी ने इसे फिल्म में थंगम का किरदार निभाया है।