
'NTR 31' की शूटिंग को लेकर आई नई जानकारी, प्रशांत नील के साथ है पहली साझेदारी
क्या है खबर?
निर्देशक प्रशांत नील इन दिनों अपनी फिल्म 'सालार' के लिए चर्चा में हैं। इसके बाद वह अपनी लोकप्रिय फिल्म 'KGF-3' पर काम शुरू करेंगे।
इसी बीच उनकी जूनियर एनटीआर के साथ भी एक फिल्म चर्चा में है। 'NTR 31' नाम से जानी जा रही इस फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। अब इस फिल्म को लेकर निर्माताओं ने नई जानकारी दी है।
आइए, जानते हैं इस फिल्म के बारे में अब तक क्या कुछ सामने आया है।
खबर
अप्रैल में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
प्रशांत नील ने पिछले साल जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की घोषणा की थी। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी अन्य फिल्मों में व्यस्त हो गए। प्रशंसक लंबे वक्त से इस जोड़ी की फिल्म की नई जानकारी का इंतजार कर रहे थे।
अब निर्माता कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने एक्स पर घोषणा की है कि अगले साल अप्रैल में प्रशांत-एनटीआर की इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
कंपनी ने लिखा, 'भव्य दृश्यों वाली यह फिल्म भारतीय सिनेमा में नए आयाम स्थापित करेगी।'
फिल्म
पहली बार साथ काम कर रहे जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील
यह जूनियर एनटीआर और प्रशांत की पहली साझेदारी है। फिल्म का निर्माण 'पुष्पा: द राईज' का निर्माण करने वाली कंपनी मैत्री मूवी कर रही है। फिल्म के बारे में अधिकांश जानकारी निर्माताओं ने बाहर नहीं आने दी है। ऐसे में फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे। हालांकि, इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
जूनियर एनटीआर
'वॉर 2' बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2 भागों में रिलीज होगी। इसका पहला भाग अगले साल अप्रैल में रिलीज होगा। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों में काफी उत्साह है।
अभिनेता जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाले हैं। वह ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे।
प्रशांत
'सालार' के लिए चर्चा में प्रशांत
प्रशांत नील अपनी फिल्म 'सालार' को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। अब यह दिसंबर में शाहरुख खान की 'डंकी' से भिडे़ेगी। इस टकराव के कारण भी दोनों फिल्मों की खूब चर्चा हो रही है।
'सालार' की रिलीज के बाद प्रशांत अपनी लोकप्रिय फ्रैंचाइजी 'KGF' के तीसरे भाग पर काम शुरू करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'KGF 3' की शूटिंग 2024 में शुरू होगी। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां 'KGF 2' की कहानी का अंत हुआ था। 3' साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में एक बार फिर यश 'रॉकी भाई' के रूप में दिखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
मैत्री मूवी ने की घोषणा
The most awaited project of @tarak9999 & #PrashanthNeel will commence in April, 2024 ❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) October 5, 2023
The prestigious high-octane spectacle will create a new benchmark in Indian Cinema 💥💥#NTRNeel 🔥@NANDAMURIKALYAN @NTRArtsOfficial pic.twitter.com/CxTPchxOPz