जुनैद खान और खुशी कपूर ने मिलाया हाथ, तमिल फिल्म 'लव टुडे' में आएंगे नजर
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।
वह यशराज की फिल्म 'महाराजा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं और उनके पास अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही 'प्रीतम प्यारे' भी है।
अब जुनैद के हाथ तीसरी फिल्म लग गई है। वह तमिल फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
इस फिल्म में जुनैद की जोड़ी जाह्ववी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है।
रिपोर्ट
जुलाई में शुरू हो सकती है शूटिंग
फैंटम स्टूडियो ने पिछले साल फरवरी में तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' के रीमेक की घोषणा की थी। पिछले कुछ समय से मीडिया में इस फिल्म में जुनैद और खुशी के होने की चर्चा थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद और खुशी को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।
इसी साल दोनों इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
लव टुडे
रोमांटिक कॉमेडी होगी फिल्म
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें जुनैद और खुशी प्यार में डूबे एक जोड़े का किरदार निभाएंगे। 'लव टुडे' में ये किरदार प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने निभाए थे।
फिल्म के अन्य किरदारों के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया अभी जारी है। इस महीने के अंत तक इनके नाम भी तय हो सकते हैं।
आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।