Page Loader
'लवयापा' की बॉक्स ऑफिस पर डूबी नैया, छठे दिन कमाए महज इतने लाख रुपये 
बॉक्स ऑफिस पर 'लवयापा' की हालत खराब (तस्वीर: एक्स/@moviereview1684)

'लवयापा' की बॉक्स ऑफिस पर डूबी नैया, छठे दिन कमाए महज इतने लाख रुपये 

Feb 13, 2025
09:31 am

क्या है खबर?

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है। यह दोनों की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल है। फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है। अब 'लवयापा' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।

कारोबार

'लवयापा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लवयापा' ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.25 करोड़ रुपये हो गया है। 'लवयापा' ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.65 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। चौथे और पांचवें दिन इस फिल्म ने 55 लाख रुपये कमाए।

लवयापा

'लवयापा' के बारे में जानिए

'लवयापा' के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। यह तमिल रोमांटिक कॉमेडी 'लव टुडे' का रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा और किकू शारदा जैसे कलाकारों भी हैं। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि खुशी और जुनैद की शादी से पहले 24 घंटे के लिए उनके फोन आपस में बदले जाते हैं। इसमें कॉमेडी के साथ रोमांस का भी भरपूर तड़का लगा है।