मरने से बाल-बाल बचीं टीवी की 'कुमकुम', इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक दास्तां
टीवी अभिनेत्री जूही परमार काफी दिनों से किसी सीरियल में नहीं दिखाई दे रही हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा घटा जिसकी वजह से जूही सुर्खियों में हैं। जूही ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घटना शेयर की है जिसे देखकर फैन्स हैरान हैं। दरअसल, जूही मौत को मात देकर वापस लौटी हैं। होली वाली रात जूही के साथ जो हुआ उन्होंने वो सब एक पोस्ट के जरिए साझा किया है।
जूही ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'होली वाली रात को मेरी तबीयत खराब हो गई थी, उस समय मैं अपनी खास दोस्त आशका गोराडिया के घर पर थी। रात को 10:30 से 11 बजे वह मुझे अस्पताल लेकर गई।" उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी लेकिन मेरी सारी रिपोर्ट्स ठीक थीं। मुझे लग रहा था कि मैं अगले पांच मिनट तक भी जिंदा नहीं रह पाऊंगी।'
'बस बेटी का था मन में ख्याल'
जूही ने आगे लिखा, 'मैंने आशका को कहा कि वो मेरे बाद मेरी बेटी का ध्यान रखे। उस पल मैंने सभी को माफ कर दिया था, जिन्होंने मेरे साथ गलत किया था। मेरे दिल में किसी के लिए कोई गिला शिकवा नहीं था।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने भगवान से कहा कि मुझे मेरी बेटी के लिए जीने का मौका दे दो। उस समय एहसास हुआ कि हम कितने छोटे हैं और अपनी परेशानियों को कितना बड़ा बना देते हैं।'
जूही का इंस्टाग्राम पोस्ट
साल 2018 में हो गया था तलाक
बता दें कि जूही को टीवी सीरियल 'कुमकुम' से खास पहचान मिली थी। जूही, बिग बॉस सीजन 5 की विनर भी रह चुकी हैं। साल 2009 में जूही परमार ने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से जयपुर में शादी की थी। 2018 में जूही-सचिन का तलाक हो गया था। उनकी एक बेटी समायरा है। बेटी की कस्टडी जूही के पास है। वो अब अकेले ही उसे पाल रही हैं।