Page Loader
जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानिए मामला

जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानिए मामला

May 31, 2021
06:16 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला बॉलीवुड में परिचय की मोहताज नहीं हैं। इन्होंने अपने अभिनय और मुस्कान से लाखों प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया है। भले ही जूही आजकल फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। वह हाल के दिनों में सोशल वर्क और पर्यावरण के मुद्दे पर काम कर रही हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि जूही ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू करने खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

जानकारी

जूही ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

जूही ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू करने के खिलाफ एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी। इस याचिका की पहली सुनवाई आज यानी सोमवार को पूरी हुई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 2 जून को होगी। यह अभिनेत्री लंबे समय से मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन के खिलाफ जागरूकता फैलाने के काम में जुटी हैं। उनका मानना है कि 5G टेक्नोलॉजी से वनस्पतियों, जीव-जंतुओं और पर्यावरण को नुकसान होगा।

सूचना

जूही ने याचिका में की ये मांग

याचिका में अभिनेत्री ने दावा किया कि 5G वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने से आम लोगों के साथ पशुओं, वनस्पतियों और अन्य जीवों पर रेडिएशन का कुप्रभाव पड़ेगा। जूही ने अपनी याचिका में मांग की है कि 5G को लागू करने से पहले इससे जुड़े तमाम तरह के शोध की बारीकियों पर गौर किया जाना चाहिए। ABP न्यूज को जूही ने बताया कि वह उन्नत किस्म की तकनीक को लागू करने के खिलाफ नहीं हैं।

बयान

टावर्स के रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य को खतरा- जूही

उन्होंने कहा, "हम टेक्नोलॉजी की दुनिया के नवीनतम प्रोडक्ट्स का लुत्फ उठाते हैं। इनमें वायरलेस कम्युनिकेशन का भी समावेश है। इस तरह के डिवाइस को इस्तेमाल करने को लेकर हम असमंजस की स्थिति में रहते हैं। वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित हमारी खुद की रिसर्च से यह पता चलता है कि इस तरह की रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को खतरा है।" उन्होंने इससे पारिस्थितिक तंत्र के नुकसान की बात कही है।

जानकारी

जूही के प्रवक्ता ने जारी किया आधिकारिक बयान

जूही के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 5G टेक्नोलॉजी भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित है या नहीं इसका आकलन किया जाए। इसके बाद ही इसे लागू करने को लेकर विचार किया जाना चाहिए।

करियर

ऐसा रहा है जूही का फिल्मी सफर

जूही ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म 'सल्तनत' से की थी। इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। इसके बाद जूही ने 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में शानदार अभिनय किया था। यह फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। उन्होंने 'लोफर', 'नाजायज', 'इश्क', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'झूठ बोले कौवा काटे', 'एक रिश्ता', 'आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया' और 'गुलाब गैंग' जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।