'जुग जुग जियो' ने पहले दिन कमाए करीब 9 करोड़ रुपये, IMDb पर मिली 9.1 रेटिंग्स
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को शुरुआती तौर पर ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। इस फिल्म को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) पर भी दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9.1 रेटिंग्स मिली है। साथ ही फिल्म ने पहले दिन करीब नौ करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
करण ने ट्विटर पर शेयर किया कमाई का आंकड़ा
मशहूर फिल्ममेकर करण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हमारे आशीर्वाद और प्यार की गिनती! आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं।' करण ने अपने नोट में लिखा कि उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.28 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। मौजूदा दौर में इसे एक अच्छी शुरुआत माना जा सकता है।
यहां देखिए करण का पोस्ट
धर्मा प्रोडक्शंस ने शानदार रेटिंग्स के लिए दर्शकों का जताया आभार
फिल्म की रेटिंग्स को लेकर धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की है। धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'IMDB पर 9.1/10 की धमाकेदार रेटिंग्स के साथ बड़े पर्दे और आपके दिलों में जगह बनाई! अपार प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। 'जुग जुग जियो' अब सिनेमाघरों में है, अपने टिकट यहां बुक करें।' बता दें कि 9.1 रेटिंग 24 जून शाम की हैं, अब (25 जून) दोपहर तक यह रेटिंग आठ पर आ गई है।
धर्मा प्रोडक्शंस का ट्विटर पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
IMDb को Col Needham ने बनाया था, जो एक कंप्यूटर प्रोग्रामर थे। इस साइट पर दुनियाभर की फिल्मों, टीवी शोज, सितारों और अवॉर्ड समारोह के साथ वेब सीरीज का लेखा-जोखा मिलता है। इस पर लोग अच्छे और खराब अनुभव के आधार पर रेटिंग्स देते हैं।
ओपनिंग के मामले में इन फिल्मों से पिछड़ गई 'जुग जुग जियो'
'जुग जुग जियो' की ओपनिंग बेशक अच्छी रही है, लेकिन हालिया कई फिल्मों ने इस फिल्म से बेहतर ओपनिंग हासिल की हैं। आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन सिनेमाघरों में 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दिन अपने खाते में 10.70 करोड़ रुपये जोड़े थे। कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'जुग जुग जियो' एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यह फिल्म कभी हंसाती है, तो कभी दर्शकों को भावुक कर देती है। फिल्म में वरुण (कुक्कू) और कियारा (नैना) की शादी टूटने की कगार पर है। उनके माता-पिता की भूमिका अनिल कपूर और नीतू कपूर ने निभाई है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में रिश्तों को बचाने की जद्दोजहद दिखाई गई है। रिश्ते बचेंगे या टूट जाएंगे, इसी के इर्दगिर्द यह फिल्म है।