
'जुग जुग जियो' ने पहले दिन कमाए करीब 9 करोड़ रुपये, IMDb पर मिली 9.1 रेटिंग्स
क्या है खबर?
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को शुरुआती तौर पर ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है।
इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।
इस फिल्म को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) पर भी दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9.1 रेटिंग्स मिली है।
साथ ही फिल्म ने पहले दिन करीब नौ करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
करण ने ट्विटर पर शेयर किया कमाई का आंकड़ा
मशहूर फिल्ममेकर करण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हमारे आशीर्वाद और प्यार की गिनती! आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं।'
करण ने अपने नोट में लिखा कि उनकी फिल्म 'जुग जुग जियो' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.28 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। मौजूदा दौर में इसे एक अच्छी शुरुआत माना जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए करण का पोस्ट
Counting our blessings and the love! See you in cinemas❤️❤️❤️ #JugJuggJeeyo pic.twitter.com/lPODj5pAoT
— Karan Johar (@karanjohar) June 25, 2022
आभार
धर्मा प्रोडक्शंस ने शानदार रेटिंग्स के लिए दर्शकों का जताया आभार
फिल्म की रेटिंग्स को लेकर धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की है।
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'IMDB पर 9.1/10 की धमाकेदार रेटिंग्स के साथ बड़े पर्दे और आपके दिलों में जगह बनाई! अपार प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। 'जुग जुग जियो' अब सिनेमाघरों में है, अपने टिकट यहां बुक करें।'
बता दें कि 9.1 रेटिंग 24 जून शाम की हैं, अब (25 जून) दोपहर तक यह रेटिंग आठ पर आ गई है।
ट्विटर पोस्ट
धर्मा प्रोडक्शंस का ट्विटर पोस्ट
Made a way onto the big screens and your hearts with a smashing 9.1/10 on #IMDB! Thank you for the unabashed love blessings!🙏🏻#JugJuggJeeyo in cinemas now, book your tickets here -
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 24, 2022
BMS - https://t.co/Pgs6KjHe3b
Paytm - https://t.co/7kIvrH7e2m pic.twitter.com/H6CUexyMw0
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
IMDb को Col Needham ने बनाया था, जो एक कंप्यूटर प्रोग्रामर थे। इस साइट पर दुनियाभर की फिल्मों, टीवी शोज, सितारों और अवॉर्ड समारोह के साथ वेब सीरीज का लेखा-जोखा मिलता है। इस पर लोग अच्छे और खराब अनुभव के आधार पर रेटिंग्स देते हैं।
तुलना
ओपनिंग के मामले में इन फिल्मों से पिछड़ गई 'जुग जुग जियो'
'जुग जुग जियो' की ओपनिंग बेशक अच्छी रही है, लेकिन हालिया कई फिल्मों ने इस फिल्म से बेहतर ओपनिंग हासिल की हैं।
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन सिनेमाघरों में 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दिन अपने खाते में 10.70 करोड़ रुपये जोड़े थे।
कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे।
कहानी
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'जुग जुग जियो' एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। यह फिल्म कभी हंसाती है, तो कभी दर्शकों को भावुक कर देती है।
फिल्म में वरुण (कुक्कू) और कियारा (नैना) की शादी टूटने की कगार पर है। उनके माता-पिता की भूमिका अनिल कपूर और नीतू कपूर ने निभाई है।
इस फैमिली ड्रामा फिल्म में रिश्तों को बचाने की जद्दोजहद दिखाई गई है। रिश्ते बचेंगे या टूट जाएंगे, इसी के इर्दगिर्द यह फिल्म है।