राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे जूनियर एनटीआर, फिल्म की शूटिंग बनी कारण
क्या है खबर?
22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है।
इस कार्यक्रम में राजनीति से लेकर फिल्मी जगत की भी तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
हाल ही में साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है, लेकिन वह अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से इस भव्य कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे।
रिपोर्ट
'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं जूनियर एनटीआर
एनटीआर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यही वजह है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
खैर, इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि 'देवरा' की टीम अपनी रिलीज की तारीख 5 अप्रैल पर अड़ी हुई है। फिल्म रिलीज के लिए केवल 3 महीने बचे हैं।
एनटीआर को पिछली बार 'RRR' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई।
एनटीआर
'वॉर 2' भी एनटीआर की झोली में
'देवरा' के बाद एनटीआर 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' की दूसरी किस्त 'वॉर 2' में नजर आएंगे।
इस फिल्म के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है।
यह फिल्म 2025 में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'देवरा' को पूरा करने के बाद एनटीआर मार्च-अप्रैल, 2024 में 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।