
फिल्म 'देवरा' का टीजर जारी, धांसू एक्शन करते नजर आए जूनियर एनटीआर
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर को आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'RRR' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म 'देवरा' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
अब 'देवरा' का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें एनटीआर धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
देवरा
5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
NTR आर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'देवरा' का टीजर साझा किया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'समुद्र खून से भरा है। यह उसका लाल सागर है। सभी स्वागत करें। बाघ की जय हो।'
'देवरा' एक नहीं, बल्कि दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' का टीजर जारी
The sea is full of blood.. it’s his Red Sea! 🌊
— NTR Arts (@NTRArtsOfficial) January 8, 2024
All hail! All hail the tiger!💥#DevaraGlimpse Out now - https://t.co/Gu8p8wKlbt
Man of Masses #NTR’s #Devara flooding the cinemas from April 5th @tarak9999 #KoratalaSiva #SaifAliKhan #JanhviKapoor @anirudhofficial…