
जूनियर एनटीआर को देख खुशी के झूमे जापानी प्रशंसक, अभिनेता ने साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
जूनियर एनटीआर इन दिनों जापान में हैं और अपनी फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 28 मार्च, 2025 को जापान में रिलीज होने वाली है।
अब इससे पहले एनटीआर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेता को सिनेमाघर में दाखिल होते हुए देखा जा सकता है।
वहां मौजूद फैंस की भीड़ ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। प्रशंसकों ने एनटीआर को देखते ही लोग खुशी से झूम उठे।
वीडियो
जापान, मैं अभिभूत हूं- जूनियर एनटीआर
वीडियो में एनटीआर को सीढ़ियों से उतरते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से हाथ भी मिलाया।
इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जापान, मैं अभिभूत हूं। 28 मार्च से जापानी दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में 'देवरा' रिलीज हो रही है। इस अनुभव करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।'
'देवरा' भारत में 27 सितंबर, 2024 को रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Overwhelmed, Japan!
— Jr NTR (@tarak9999) March 26, 2025
Can’t wait for the Japanese audience to experience #Devara in cinemas from March 28th. pic.twitter.com/IWOBxQkI8c