Page Loader
जूनियर एनटीआर को देख बेकाबू हुई भीड़, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
जूनियर एनटीआर को देख बेकाबू हुई भीड़ (तस्वीर: एक्स/@tarak9999)

जूनियर एनटीआर को देख बेकाबू हुई भीड़, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने

Apr 10, 2024
03:51 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में एनटीआर टिल्लू स्क्वायर कार्यक्रम में शामिल हुआ थे। सामने आए वीडियों में उन्हें समारोह स्थल से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान अभिनेता को देख वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद एनटीआर खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, एनटीआर की टीम ने अभिनेता को सुरक्षित गाड़ी में बैठाया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

देवरा 

'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं एनटीआर

एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'देवरा' में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी कपूर संग बनी है। फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनकी भिड़ंत एनटीआर से होगी। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा रिलीज होगी।