जूनियर एनटीआर ने पहनी बेहद महंगी घड़ी, करोड़ों में है कीमत
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जान-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में एनटीआर को मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर देखा गया था, जहां उनकी घड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया।
एनटीआर ने रिचर्ड मिल्ली की घड़ी पहनी हुई थी, जिसकी कीमत हर कोई जानना चाहता है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की इस घड़ी की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
NTR @tarak9999 Anna Was Wore A Limited Edition Of 𝐑𝐢𝐜𝐡𝐚𝐫𝐝 𝐌𝐢𝐥𝐥𝐢𝐞 𝐌𝐜𝐋𝐚𝐫𝐞𝐧 𝐒𝐩𝐞𝐞𝐝𝐭𝐚𝐢𝐥 Wristwatch During His Landing In Kalina airport, Mumbai 🩵.
— Sai Mohan 'NTR' (@Sai_Mohan_999) April 15, 2024
The Price Of The Wristwatch ⌚ Is Worth Rs 7.5Cr 💥💥.#Devara #ManOfMassesNTR #JrNTR #War2 pic.twitter.com/YN1OPLkRXa
आगामी फिल्में
ये हैं एनटीआर की आगामी फिल्में
एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
सैफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म अब 10 अक्टबूर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
इसके बाद एनटीआर 2019 में आई फिल्म 'वॉर' की दूसरी किस्त में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
यह फिल्म 2025 में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।