
'देवरा' का प्री-रिलीज कार्यक्रम हुआ रद्द, जूनियर एनटीआर ने जताई निराशा
क्या है खबर?
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'देवरा' का दर्शक पिछले लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले आज यानी 23 सितंबर को हैदराबाद में एक प्री-रिलीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें एनटीआर भी शामिल होने वाले थे, लेकिन अब यह कार्यक्रम रद्द हो गया है।
आइए कार्यक्रम रद्द होने की वजह बताते हैं।
देवरा
मेरा दर्द आपसे ज्यादा है- जूनियर एनटीआर
'देवरा' का कार्यक्रम एनटीआर की सुरक्षा के कारण रद्द किया गया है। दरअसल, इस कार्यक्रम में एनटीआर शामिल होने वाले थे, जिसके चलते उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जुट गई।
एनटीआर ने वीडियो साझा अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे आपके साथ समय बिताना और 'देवरा' के बारे में रोचक जानकारियां साझा करना अच्छा लगता है। मैं दुखी हूं। सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम नहीं हो सका। मेरा दर्द आपसे ज्यादा है। निर्माताओं और आयोजकों को दोष देना गलत है। "
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
We regret being in this situation but are forever grateful to our beloved Man of Masses NTR’s fans. 🙏🏻🙏🏻
— Devara (@DevaraMovie) September 22, 2024
The biggest celebration awaits. See you in theatres on Sept 27th.#Devara #DevaraOnSep27th pic.twitter.com/oSXa2ga6Za