पत्रकारों ने किया कंगना को बायकॉट करने का फैसला, जानें क्या है मामला

अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत के पत्रकार से उलझने के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना को बायकॉट करने का फैसला किया है। इस पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को लिखित में मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया है। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने फैसला लिया है कि कंगना की फिल्मों को मीडिया कवरेज नहीं दी जाएगी। साथ ही कंगना से माफी मांगने के लिए भी कहा है।
एकता को एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने लिखा पत्र
इस पत्र के सब्जेक्ट में लिखा हुआ है कि कंगना के इस बर्ताव की लिखित में निंदा चाहते हैं। एकता कूपर को लिखे इस पत्र की शुरुआत में लिखा है, 'गाने के लॉन्चिंग इवेंट के बाद, मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत जो आप और राजकुमार राव के साथ मंच पर मौजूद थीं, अचानक हमारे साथी पत्रकार जस्टिन राव (PTI) पर बरस पड़ीं। कंगना का ये बर्ताव सही नहीं था।'
कंगना के बर्ताव की लिखित में निंदा की मांग
इसमें आगे लिखा है कि 'इसी वजह से हम एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य कंगना के बर्ताव पर आपसे (बालाजी फिल्म्स) और कंगना से इस पर लिखित में बयान चाहते हैं।' पत्र में लिखा गया है कि गिल्ड विशेष रूप से कंगना के बर्ताव की निंदा चाहता है। इसमें लिखा है कि 'हम यहां चर्चा कर रहे हैं कि क्या आप हमारा समर्थन करेंगी और बदले में हम आपकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का समर्थन कर सकते हैं।'
एकता से समूह ने जताई न्याय की उम्मीद
आगे इस पत्र में लिखा गया है कि 'आप (एकता) हमेशा से सही मुद्दों पर बात करती आईं है और इस मामले में भी हमें आपसे यही उम्मीद है। हम आशा करते हैं कि इस मामले में आप हमारा साथ देंगी।'
कंगना को नहीं देंगे कोई मीडिया कवरेज
पत्र में यह भी लिखा गया है कि 'हमने कंगना को मीडिया कवरेज देने से मना कर दिया है साथ ही उन्हें बायकॉट भी कर दिया है।' हालांकि, यह आश्वासन दिया है कि वह 'जजमेंटल है क्या' को इससे प्रभावित नहीं होने देंगे और कंगना को छोड़कर पूरी स्टारकास्ट को भी समर्थन देंगे। अब देखना यह होगा कि कंगना को समर्थन ना देने से फिल्म 'जजमेंटल है क्या' पर इसका क्या असर पड़ने वाला है।
जर्नलिस्ट गिल्ड ने लिखा एकता को पत्र
Entertainment Journalists' Guild of India boycotts Kangana Ranaut, decides to "not give her any media coverage" over an incident where she accused a journalist of running a "smear campaign" against her at a song launch event of movie 'Judgementall Hai Kya'. pic.twitter.com/ysOOV5KYrE
— ANI (@ANI) July 9, 2019
कंगना किसी से नहीं मांगेगी माफी- रंगोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकारों से एकता ने कहा है कि जो भी पत्रकार के साथ हुआ, वे उसके लिए खुद माफी मांगने को तैयार हैं और जल्द ही एक लिखित माफीनामा जारी करेंगी। लेकिन पत्रकार कंगना की तरफ से माफीनामा जारी किए जाने पर अड़े हुए हैं। बता दें कि इस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ट्वीट कर कह चुकी हैं उनकी बहन किसी से माफी नहीं मांगेगी।
क्या है मामला?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही जस्टिन ने कंगना से सवाल पूछने की कोशिश की वैसे ही कंगना उनसे भिड़ गईं। कंगना ने जस्टिन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म 'मणिकर्णिका' पर उनके बारे में कई गलत बातें लिखी हैं। कंगना ने पत्रकार से पूछा था कि क्या उन्होंने फिल्म बनाकर गलती कर दी है? हालांकि इन आरोपों को जस्टिन ने गलत बताया था और कहा था कि कंगना को कोई गलतफहमी हुई हैं।