फिर कानूनी पचड़े में फंसे दबंग खान, मारपीट के आरोप में पत्रकार ने करवाया केस दर्ज
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। सलमान की विवादों की सूची में अब एक और नया मामला जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और उनके बॉडीगार्ड पर एक पत्रकार ने बीच सड़क पर मारपीट करने, धमकाने और गाली देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। लेकिन सलमान ने कथित तौर पर पत्रकार पर 'हमला' क्यों किया?आइए जानते हैं पूरा मामला।
कथित तौर पर अप्रैल में हुई थी घटना
बता दें कि सलमान पर मामला दर्ज करवाने वाले पत्रकार का नाम अशोक एस. पांडेय है। अशोक, JK24x7 न्यूज चैनल में महाराष्ट्र के हेड हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, घटना 24 अप्रैल की है। दरअसल, 24 अप्रैल को अशोक और उनका कैमरामैन सय्यद इरफान जुहू से कांदिवली, कार में जा रहे थे। इस दौरान रोड पर उन्होंने सलमान को साइक्लिंग करते देखा। सलमान को देख, अशोक ने उनका वीडियो बना लिया।
अशोक के वीडियो बनाने पर नाराज हो गए थे सलमान
जब सलमान की नजर पत्रकार और उनके कैमरामैन पर पड़ी तो उन्होंने उसका कैमरा छीन लिया उसके बाद धमकी देने लगे। अशोक का कहना है कि उन्होंने सलमान के बॉडीगार्ड से पूछने के बाद ही वीडियो बनाना शुरू किया था। इसके बावजूद उन लोगों ने मारपीट की और फोन छीनकर डाटा डिलीट करने की कोशिश की। अशोक का कहना है कि सलमान ने फोन छीनकर डाटा डिलीट करने का प्रयास किया था।
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
अशोक का कहना है कि इसके बाद वह जैसे ही शिकायत करने डीएन नगर पुलिस स्टेशन गए तो सलमान ने उनके साथ फिर दुर्व्यवहार किया और उनका फोन छीनने की कोशिश की। आखिरकार, अशोक ने थाने में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन दो महीने बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले पर कोई कार्रवाई किए बिना दावा किया कि सलमान का कोई अपराध नहीं था। वहीं, इसी बीच सलमान के एक सहयोगी ने अशोक को एक प्रस्ताव के साथ बुलाया।
मामले पर 12 जुलाई को होगी सुनवाई
अशोक ने दावा किया है कि सलमान के एक साथी ज़ोएब ने बार-बार उन्हें कॉल कर मामला सुलझाने का प्रस्ताव दिया। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। अब मुंबई के अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर 12 जुलाई को सुनवाई होगी। वहीं, अशोक के वकील ने कहा, "कोर्ट अब इस बात का फैसला करेगा कि पुलिस को इस मामले की छानबीन करनी है या सलमान खान को नोटिस भेजा जाना है।"
जोधपुर अदालत ने काला हिरण के एक मामले में किया था बरी
वहीं, इसके पहले सलमान को जोधपुर हाई कोर्ट ने काला हिरण के एक मामले में बड़ी राहत दी थी। कोर्ट ने गलत हलफनामा दाखिल करने के मामले में सलमान को बरी कर दिया। ऐसे में अब सलमान पर इस मामले में एक और केस दर्ज नहीं होगा। सीजेएम ग्रामीण जज अंकित रमन ने उस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसमें सलमान पर फेक शपथ पत्र पेश करने का आरोप लगाया गया था।