Page Loader
'टाइटैनिक' के निर्माता जॉन लैंडो नहीं रहे, भावुक जेम्स कैमरून बोले- तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त
जॉन लैंडो का 63 की उम्र में निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jonplandau)

'टाइटैनिक' के निर्माता जॉन लैंडो नहीं रहे, भावुक जेम्स कैमरून बोले- तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त

Jul 07, 2024
10:48 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 'टाइटैनिक' और 'अवतार' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण कर चुके निर्माता जॉन लैंडो नहीं रहे। उन्होंने 63 की उम्र में आखिरी सांस ली। ऑस्कर विजेता निर्माता जॉन के जाने से दुनियाभर में उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं और हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। बताया जा रहा है कि कैंसर की वजह से उनकी जान गई है।

दुखद

पिछली बार इस फिल्म में दिया था योगदान

निधन से पहले जॉन ने 'अवतार 2' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। 1997 में रिलीज हुई 'टाइटैनिक' ने जॉन और जेम्स कैमरून की बदौलत सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार और 3 ऑस्कर जीते। इस जोड़ी ने अब तक रिलीज हुईं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 4 फिल्मों में से 3 साथ में बनाईं। जॉन के निधन से मनोरंजन जगत को तगड़ा झटका लगा है। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे जेमी लैंडौ ने की है।

यादें

अपने दोस्त को याद कर भावुक हुए जेम्स कैमरून

जेम्स ने अपने करीबी दोस्त जॉन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "एक महान निर्माता और एक महान इंसान हमें छोड़कर चले गए। जेम्स सिनेमा के सपने में विश्वास करते थे। उनका मानना ​​था कि फिल्में बनाने के लिए आपको पहले खुद इंसान बनना होगा। उन्हें उनकी उदारता के लिए उतना ही याद किया जाएगा, जितना उनकी फिल्मों के लिए। जेम्स मेरा दाहिना हाथ थे। हम एक दिन में 20 बार बात किया करते थे।"

आहत

आपकी बहुत याद आएगी- जेम्स

जेम्स ने आगे कहा, "तुम्हारा निधन वास्तव में बहुत कठिन है। तुम हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए। मेरी संवेदनाएं अभी तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ हैं। तुम्हारी बुद्धिमत्ता और समर्थन ने हममें से कई लोगों को ऐसे आकार दिया है, जिसके लिए हम हमेशा तुम्हारे आभारी रहेंगे। तुम्हारे साथ बिताई गई यादें हमेशा मेरे जहन में जिंदा रहेंगी। तुम्हारी यात्रा हमें हमेशा प्रेरित और हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। शांति से आराम करो, प्रिय जॉन। तुम्हारी बहुत याद आएगी।"

जोड़ी

खूब जमी जेम्स और जॉन की जोड़ी

जॉन ने 1980 के दशक में प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने एक बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ी और बाद में उन्होंने टाइटैनिक आपदा पर बनी जेम्स की बड़े बजट की फिल्म का निर्माण किया। जेम्स और जॉन की सबसे कमाऊ फिल्मों में 'टाइटैनिक' के अलावा 'अवतार' और 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' शामिल हैं। जेम्स और जॉन की फिल्मों ने कुल 11 ऑस्कर पुरस्कार जीते।