'कुली नंबर 1' के रीमेक में सारा और वरुण के साथ होंगे ये दिग्गज सितारें
इस समय बॉलीवुड में कई फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं। इनमें से एक 'फिल्म कुली नं 1' भी है। फिल्म में लीड रोल्स में वरुण धवन और सारा अली खान नजर आने वाली हैं। 'कुली नं 1' के रीमेक में करिश्मा कपूर और गोविंदा के रोल में क्रमश: सारा-वरुण दिखेंगे। अब इसमें और भी महान कलाकारों की एंट्री हो गई है। जी हां, फिल्म में परेश रावल और जॉनी लीवर भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं।
सारा के पिता के रोल में होंगे परेश रावल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश को फिल्म में कादर खान के रोल के लिए कास्ट किया गया है। मालूम हो कि ऑरिजिनल 'कुली नंबर 1' में कादर ने करिश्मा के पिता का रोल निभाया था। ऐसे में इसके रीमेक में परेश, सारा के पिता के रोल में दिखाई देंगे। वहीं, जॉनी इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे। ऑरिजिनल फिल्म में इस रोल को टीकू तलसानिया ने निभाया था।
फिल्म को लेकर उत्साहित जॉनी
जॉनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। मुंबई मिरर से बातचीत में जॉनी ने कहा, "मैं डेविड के साथ 'दीवाना मस्ताना', 'दुल्हन हम ले जाएंगे' और 'जुड़वा 2' सहित कई फिल्मों में काम कर चुका हूं। उनके साथ वापस काम करना काफी अच्छा है।"
साल 1995 में आई थी गोविंदा-करिश्मा की 'कुली नंबर 1'
गौरतलब है कि साल 1995 में आई फिल्म 'कुली नंबर 1' को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को वासुदेव भागनानी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के गाने काफी मशहूर हुए थे। फिल्म में गोविंदा के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें कि गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी उस जमाने की मशहूर ऑनस्क्रीन जोड़ी थी।
1 मई, 2020 को रिलीज़ होगी 'कुली नंबर 1'
'कुली नंबर 1' की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। इसके जरिए पहली बार सारा और वरुण की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। फिल्म अगले साल मई में रिलीज़ होगी। 1 मई, 2020 में रिलीज़ होगी।
कादर के किरदार को बखूबी निभाएंगे परेश!
ओरिजिनल 'कुली नंबर 1' ने सबका दिल जीत लिया था। अब इसके रीमेक में वरुण, सारा, परेश और जॉनी दिखाई देंगे। वरुण, गोविंदा के स्टाइल को कितना कॉपी कर पाते हैं और सारा, करिश्मा के किरदार में कितना खरी उतर पाती हैंं, ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं, परेश की कॉमिक टाइमिंग तो सभी को जानते हैं ऐसे में उम्मीद है कि कादर के रोल के लिए परेश से बेहतर च्वॉइस नहीं हो सकती।