ऑस्कर 2024: बिना कपड़ों के मंच पर पहुंचे जॉन सीना, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
सिनेमा की दुनिया के प्रतिष्ठित समारोह में से एक ऑस्कर के 96वें संस्करण का आयोजन 10 मार्च को लॉस एंजेलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में किया गया।
इस दौरान WWE रेसलर से अभिनेता बने जॉन सीना खूब चर्चा में रहे।
दरअसल, इस रंगारंग कार्यक्रम में जॉन अचानक बिना कपड़ों के मंच पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर हर कोई दंग रहा गया।
अभिनेता को होस्ट जिमी किमेल ने उन्हें बेस्ट कॉस्ट्यूम का पुरस्कार देने के लिए बुलाया था।
जॉन
टीम ने दौड़कर ढका शरीर
जॉन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में जॉन को मंच पर एक बड़े लिफाफे के साथ धीरे-धीरे चलकर और अपने शरीर को छिपाते हुए देखा जा सकता है।
इस दौरान उन्हें थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। वह लिफाफा नहीं खोल सके। इसके बाद जॉन की टीम मंच पर पहुंची और एक कपड़े से उनका शरीर ढका।
बता दें, 'पुअर थिंग्स' ने बेस्ट कॉस्ट्यूम का ऑस्कर अवॉर्ड जीता।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
John Cena's quick costume change has got to be one of the biggest moments from this year's Oscars! 😉😂🙌#johncena #oscars #oscars2024 #oscarsredcarpet #academyawards #Barbie #JimmyKimmel #margotrobbie #fyp #foryoupage pic.twitter.com/VRMdNlmyFj
— Netflix Junkie (@netflixjunkieof) March 11, 2024