जॉन अब्राह्म ने दिखाई अपनी लाखों की सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ का प्यार फैन्सी कारों और बाइक्स के लिए किसी से छुपा नहीं है। याद हो कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री दिशा पटानी ने सफेद रंग की रेंज रोवर भी खरीदी थी। अब इसके बाद जॉन अब्राह्म ने सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए जॉन ने अपने कलेक्शन में मौजूद सुपरबाइक्स की एक झलक दिखलाई है। जॉन के कलेक्शन में छह सुपरबाइक्स मौजूद हैं।
जॉन ने दिखलाई अपनी बाइक्स की झलक
जॉन ने इंस्टाग्राम में जो वीडियो शेयर किया है। उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मेरे बच्चे'। कलेक्शन की बात करें तो जॉन के पास कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर (लगभग 20 लाख रुपये), अप्रीलिया आरएसवी4 आरएफ (लगभग 23 लाख रुपये), यामाहा वाईजेडएफ आर1 (लगभग 19 लाख रुपये), डुकाटी पैनेगल वी-4 (लगभग 22 लाख रुपये), एमवी अगस्टा ब्रुट्ले (लगभग 17 लाख रुपये) और यामाहा वीमैक्स (लगभग 25 लाख रुपये) है। इन बाइक्स की कुल कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।
देखें जॉन अब्राह्म द्वारा शेयर किया गया वीडियो
मंहगी कारों के भी शौकीन हैं जॉन
जॉन सिर्फ सुपरबाइक्स ही नहीं बल्कि महंगी कारों के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में कई कारें शामिल हैं। जॉन के पास काले रंग की निशान टेरेनो है। मालूम हो कि जॉन, निशान इंडिया के ब्रांड अंबेसडर भी रह चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन के पास निशान जीटी-आर ब्लैक एडिशन भी है। जॉन के पास मारुति जिप्सी और लैंबरगिनी गैलार्डो भी है। इसके अलावा उनके पास ऑडी क्यू 7 भी है।
'पागलपंती' में दिखेंगे जॉन
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन, अनीस बाजमी की ''पागलपंती' मेंं नज़र आने वाले हैं। इसमें जॉन के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला Qj पुलकित सम्राट भी हैं। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, 'पागलपंती' कुछ ऐसे भगोड़े लोगों की कहानी को छूती है जो बैंकों को लूटने के बाद देश से भाग गए। अनीस का कहना है कि फिल्म, विजय माल्या और नीरव मोदी की याद जरूर दिलाएगी।
'अटैक' में भी दिखेंगे जॉन
जॉन इसके अलावा 'अटैक' में भी दिखने वाले हैं। 'अटैक', एक्शन से भरपूर फिल्म होगी। इसके पहले लुक में जॉन काफी सीरियस नज़र आए थे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जैक्लिन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह भी दिखेंगी।