LOADING...
जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Aug 01, 2025
01:46 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म 'तेहरान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अरुण गोपालन ने संभाली है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने 'तेहरान' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें जॉन जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।

तेहरान

कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?

'तेहरान' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT का रुख करेगी। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'क्या वह देशभक्त था? या देशद्रोही? इस स्वतंत्रता दिवस पर सच्चाई सामने आ रही है।' जॉन और मानुषी के अलावा नीरू बाजवा भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं। दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट