रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई फिल्म 'मुंबई सागा'
'रूही' के बाद अब फिल्म 'मुंबई सागा' भी पायरेसी का शिकार हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म तमलिरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरूल्ज जैसी साइटों पर लीक हो गई है। यह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म शुक्रवार को ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से ना सिर्फ इसके निर्माताओं, बल्कि इसमें काम कर रहे कलाकारों को भी जोर का झटका लगा है। आइए जानते हैं दर्शकों से फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।
फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर
'रूही' के बाद 'मुंबई सागा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक बड़ी फिल्म है। रिलीज होने के चंद घंटों बाद ही यह कई वेबसाइटों पर मुफ्त में उपलब्ध हो गई है, जिससे फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है। दरअसल, ज्यादातर लोग थियेटर की ओर रुख करने के बजाय घर पर ही पूरी फिल्म देख लेते हैं। लिहाजा सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी हो जाती है। ऐसे में फिल्म का लीक होना निर्माताओं के लिए परेशानी का विषय हो सकता है।
जॉन के कहने पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म
'मुंबई सागा' को आकर्षक डील के लिए अमेजन प्राइम वीडियो को बेचा गया था, लेकिन बाद में फिल्म को थियेटर में रिलीज करने का निर्णय लिया गया। हाल ही में मिड डे से साथ बात करते हुए निर्देशक संजय गुप्ता ने बताया कि जॉन इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करना चाहते थे और इमरान ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया। दोनों ने उन्हें बड़े पर्दे पर इस फिल्म को रिलीज करने का जोखिम उठाने का भरोसा दिया।
फिल्म को दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया
'मुंबई सागा' को ट्विटर पर लोगों से अभी तक सकारात्मक प्रतिक्रिया ही मिल रही है। मूवी के पावर पैक पंच और डायलॉग लोगों को बहुत रास आ रहे हैं। इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम की डायलॉग डिलिवरी भी दर्शकों को पसंद आ रही है। दर्शकों ने इसे परफेक्ट एक्शन मूवी बताया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी 'मुंबई सागा' को एक्शन पैक्ड एंटरटेनर बताया है। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं।
अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को किया था खारिज
बंबई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 'मुंबई सागा' को 19 मार्च को रिलीज करने की मंजूरी दी थी। अदालत ने इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली दिवंगत गैंगस्टर अमर नाइक के परिवार की याचिका को खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं और बोहरा, नाइक तथा उनके भाई अश्विन नाइक की जिंदगी पर आधारित है। मुंबई के अंडरवर्ल्ड में बोहरा को गैंगस्टर DK राव नाम से जाना जाता है।
इससे पहले भी कई फिल्में हो चुकी हैं ऑनलाइन लीक
पिछले दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' भी रिलीज होते ही लीक हो गई थी। इससे पहले 'बॉम्बे बेगम्स', 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल', 'रसभरी', 'AK VS AK', 'लक्ष्मी', 'आश्रम 2', 'बुलबुल' और 'पाताल लोक' जैसी कई फिल्में व वेब सीरीज ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।