'सत्यमेव जयते 2' के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुए जॉन अब्राहम
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों मिलाप झवेरी के निर्देशन मे बन रही फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं।
कोरोना वायरस के कारण पहले ही फिल्म के काम में देरी हो गई, जिसकी वजह से अब तेजी से फिल्म की शूटिंग चल रही है।
इसी बीच खबर आई है कि वाराणसी में शूटिंग के दौरान जॉन घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें सुंदरपुर स्थित एपेक्स अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
चोट
जॉन की उंगली में लगी चोट
फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग करते समय जॉन की उंगली में चोट लग गई।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन चेत सिंह किले के पास ही शूटिंग कर रहे थे जब उनकी उंगली में चोट आई। इसके बाद उन्हें फर्स्ट एड के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया और कुछ ही देर में जॉन सेट पर भी पहुंच गए।
हालांकि, जैसे ही जॉन के अस्पताल पहुंचने की खबर आई, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।
योजना
फिल्म को पहले से बेहतर बनाने की योजना
बता दें कि फिल्म की टीम कुछ दिन पहले ही लखनऊ से वाराणसी पहुंची है।
भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। पिछली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इस बार फिर फैंस को जॉन से बहुत उम्मीदें हैं।
मेकर्स का कहना है कि इस बार वह फिल्म को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं।
जानकारी
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
गौरतलब है इस एक्शन फिल्म में जॉन के अलावा दिव्या खोसला कुमार, अनूप सोनी और हर्ष छाया जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे। यह फिल्म 12 मई, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जॉन
जॉन अब्राहम की आगामी फिल्मों पर चर्चा करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं।
'सत्यमेव जयते 2' के बाद उन्हें लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'अटैक' में देखा जाएगा। इसके अलावा जल्द ही वह मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एक विलन 2' और संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी और जैकी श्रॉफ की नजर आएंगे।