क्या जॉन अब्राहम का असली नाम जानते हैं आप? पिता के नाम से है खास जुड़ाव
बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने दमदार अभिनय के दम पर प्रशंसकों के बीच एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद जॉन ने 'दोस्ताना', 'रेस 2', 'पठान', 'डिशूम' और 'बटला हाउस' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी जॉन का सिक्का चलता है, लेकिन क्या उनका असली नाम जानते हैं?
क्या है जॉन का असली नाम?
जॉन अब्राहम के नाम से दुनियाभर में मशहूर हुए अभिनेता का असली नाम कुछ और ही है। उनका असली नाम फरहान ईरानी है। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1972 को हुआ था। उनकी मां एक पारसी ईरानी हैं और पिता केरल के एक सीरियाई ईसाई। जॉन का पारसी नाम फरहान है, लेकिन उन्हें बचपन से 'जॉन' कहा जाता था। दिलचस्प बात यह है कि जॉन के पिता का नाम अब्राहम जॉन है।
ये हैं जॉन की आगामी फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो जॉन को पिछली बार शरवरी वाघ के साथ फिल्म 'वेदा' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'तेहरान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा जॉन 'द डिप्लोमेट' और 'तारीख' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। जॉन खुद इन तीनों फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं। फिलहाल सभी फिल्मों का काम पोस्ट-प्रोडक्शन चरण पर है। फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान होना बाकी है।