PETA इंडिया ने किया जॉन अब्राहम को सम्मानित, हमेशा जानवरों के लिए उठाई आवाज
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी अदाकारी से तो सभी को दिवाना बनाया ही है। साथ ही लोग उनकी दरियादिली के भी फैन है। जॉन को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) द्वारा 2020 के पर्सन ऑफ द ईयर के सम्मान ने नवाजा गया है। अभिनेता ने 2020 में ई-रिटेलर क्विकर से निवेदन किया था कि वह जीवित जानवरों का व्यापार करना बंद कर दें। कुछ वर्षों में उन्होंने PETA इंडिया के साथ काफी काम किया है।
PETA इंडिया के साथ जॉन ने किए कई काम
जॉन PETA इंडिया के साथ मिलकर सर्कस में इस्तेमाल किए जाने वाले जानवरों पर भी बैन लगवाने का काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में बंदर और अन्य जानवरों को नचाने के विरोध में भी आवाज उठाई है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने विज्ञापनों या अभियानों में पक्षियों को पिंजरों में न बंद करने का भी अनुरोध किया है। वह लोगों ने पक्षियों को पिंजरे से आजाद करने की अपील कर चुके हैं।
हमेशा जानवरों के आवाज उठाते आए हैं जॉन- PETA इंडिया निदेशक
जॉन को यह सम्मान दिए जाने पर PETA इंडिया के सेलिब्रिटी और पब्लिक रिलेशंस के निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा, "जॉन अब्राहम शुरुआत से ही PETA इंडिया के तहत जानवरों के हित में आवाज उठाते आ रहे हैं।" सचिन ने आगे कहा, "अगर कहीं भी कोई पक्षी पिंजरे में पीड़ित होता है, किसी पिल्ले को क्रूरता से बेचा जा रहा है या दुनिया के किसी भी हिस्से में जानवर खतरे में हैं तो हम उन्हें बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
इन हस्तियों को भी मिला सम्मान
गौरतलब है कि जॉन के अलावा इस सम्मान को पाने वालों में राजनेता शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केएस पणिक्कर राधाकृष्णन, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, सोनम कपूर, कपिल शर्मा, हेमा मालिनी, आर माधवन और जैकलीन फर्नाडीज भी शामिल हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जॉन
जॉन अब्राहम के फिल्मी करियर की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। जल्द ही वह मोहित सूरी की 'एक विलेन 2' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है। इसके बाद वह 'सत्यमेव जयते 2' में भी दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या कुमार खोसला लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें 'मुंबई सागा', 'पठान' और 'अटैक' में भी देखा जाएगा।